Upstox Account Kaise Banaye – 2024 में ऐसे खोलें पूरा प्रोसेस

अगर आप Upstox Demat Account खोलना चाहते हैं तो इस लेख में यही बताया गया है की आप Upstox Account Kaise Banaye वो भी घर बैठे। Upstox में अपना अकाउंट बनाने का पूरा प्रोसेस इस लेख में स्टेप बाई स्टेप बताया गया है।

साथ हीं इस लेख में यह भी बताया गया है की Upstox Account Open करने के लिए किन किन दस्तावेजों की जरुरत होगी, Upstox Refer And Earn स्कीम में आप कैसे अपना रेफेरल कोड बना सकते हैं और Upstox में किसी भी समस्या के लिए आप Upstox Customer Care से कैसे संपर्क कर सकते हैं। तो सभी जानकारी के लिए इस आर्टिकल को अच्छे से पढ़िए।

What Is Upstox ?

अगर आप सर्च कर रहे हैं की Upstox Account Kaise Banaye तो उसके पहले आपको यह जानना जरुरी है की Upstox क्या है। आपको बता दें की Upstox  एक डीमैट खाता प्रदान करने वाली कंपनी है जहाँ पर आप अपना डीमैट अकाउंट खुलवा सकते हैं और ट्रेडिंग खाता खोलकर शेयर मार्किट, म्यूच्यूअल फण्ड, SIP, IPO और कंपनी बांड्स में पैसा निवेश कर सकते हैं।

अगर आप Upstox में अपना अकाउंट खोलना चाहते हैं तो इसका पूरा प्रोसेस तस्वीर के साथ अच्छे से नीचे समझाया गया है। आप नीचे दी गई प्रक्रिया को अपनाकर आसानी से अपना अकाउंट Upstox में बना सकते हैं।

Upstox Demat Account का संक्षिप्त परिचय

आर्टिकल का नाम Upstox Account Kaise Banaye – 2024 में ऐसे खोलें पूरा प्रोसेस
कंपनी का नाम  Upstox 
अपस्टॉक्स में खाता खोलने का लिंक
खाते का प्रकार डीमैट खाता
खाता खोलने का मोड  ऑनलाइन माध्यम से
खाता कौन खोल सकता है भारत के नागरिक
उम्र सीमा कम से कम 18 वर्ष 

Upstox Account Opening के लिए आवश्यक दस्तावेज

यहाँ नीचे बताया गया है की आपको Upstox Account Open करने के लिए किन किन दस्तावेजों की जरुरत होगी :-

  • पैन कार्ड (PAN Card)
  • आधार कार्ड (Aadhar Card)
  • आधार से लिंक मोबाइल नंबर
  • एक ईमेल आईडी
  • बैंक का विवरण

यह भी पढ़ें:-

Aadhar Card Download Online – 5 मिनट में अपना आधार डाउनलोड करें

Upstox Account Opening Charges

अगर आप अपस्टॉक्स में अपना खाता खोल रहे हैं और जानना चाहते हैं की Upstox में अपना डीमैट अकाउंट बनाने के लिए कितना पैसा शुल्क के तौर पर जमा करना होगा तो आपको बता दें की Upstox में डीमैट अकाउंट बनाना बिलकुल मुफ्त है। कंपनी Upstox Account Opening Charges के तौर पर एक रूपए भी नहीं लेती है।

Upstox Demat Account खोलने का प्रोसेस

यहाँ नीचे आपको Upstox Demat Account Opening का पूरा प्रोसेस बताया गया है आप इन स्टेपों को अपनाकर घर बैठे आसानी से अपना Upstox Demat Account खोल सकते हैं :-

  • सबसे पहले आप नीचे दिए गए Upstox Original App  बटन पर क्लिक कर ओरिजिनल अपस्टॉक्स को अपने मोबाइल या कंप्यूटर में इनस्टॉल करें।
  • ऊपर के बटन पर क्लिक करते हीं कुछ ऐसा पेज आपके सामने आएगा

Upstox Account Kaise Banaye

  • यहाँ Install पर क्लिक कर ओरिजिनल Upstox App को अपने फ़ोन में इनस्टॉल कर लें।Upstox Account Kaise Banaye
  • Upstox App Download होने के बाद ऐसा स्क्रीन दिखेगा यहाँ Open पर क्लिक कर दें

Upstox Account Kaise Banaye

  • इस स्क्रीन पर सबसे ऊपर आपको अपना  मोबाइल नंबर दर्ज करना है और नीचे दिख रहे Continue बटन पर क्लिक कर देना है।

Upstox Account Kaise Banaye

  • यहाँ आपको आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा उसे यहाँ दर्ज कर Continue पर क्लिक कर देना है।

Upstox Account Kaise Banaye

  • अगर आपके पास Gmail आईडी है तो यहाँ Continue with Google पर क्लिक करें नहीं तो I’ll type my email address पर क्लिक कर अपना ईमेल आईडी दर्ज करें। हम यहाँ Continue with Google पर क्लिक कर आगे बढ़ रहे हैं।

Upstox Account Kaise Banaye

  • Continue with Google पर क्लिक करने पर आपके जितने भी Gmail आईडी होंगे वो यहाँ दिखने लगेंगे। आप इनमें से एक को चुन कर आगे बढ़ें

Upstox Account Kaise Banaye

  • इसके बाद आपके सामने कुछ ऐसा इंटरफ़ेस आएगा यहाँ आपको Complete your KYC पर क्लिक कर देना है।

Upstox Account Kaise Banaye

  • इस स्क्रीन पर आपको तीन जानकारी को देना है पहली आप कितने समय से ट्रेडिंग कर रहे हैं उसे चुनें
  • दूसरा आपका वार्षिक आय कितना है Select One पर क्लिक कर उसे चुनें
  • और तीसरा आपका पेशा क्या है Select One पर क्लिक कर उसे भी चुन लें और सबसे नीचे Continue बटन पर क्लिक कर दें

Upstox Account Kaise Banaye

  • इस स्क्रीन पर अपना लिंग चुनें और वैवाहिक स्थिति को चुन कर Share a bit about yourself पर क्लिक कर दें

upstox account opening

  • इसके बाद कुछ ऐसा स्क्रीन आपके सामने आएगा। यहाँ आप चारों बॉक्स को सेलेक्ट कर Continue पर क्लिक कर दें

upstox account opening

  • इस पेज पर आपको Upload वाले विकल्प पर क्लिक करना है.
  • क्लिक करने से पहले एक सादे पेज पर अपना हस्ताक्षर जैसा की आपके PAN कार्ड पर आपका हस्ताक्षर है वैसा हीं उस सादे पेज पर करके रख लेना है।
  • upstox account openingयहाँ Capture पर क्लिक कर आपके द्वारा किये गए सादे कागज पर हस्ताक्षर का फोटो क्लिक कर देना है और सबमिट कर देना है।
  • upstox account openingयहाँ Continue पर क्लिक कर आगे बढ़ना है।

upstox account opening

  • अगली स्क्रीन में आपको अपना PAN कार्ड का नंबर और आपकी जन्म तिथि को दर्ज करना है और Continue पर क्लिक कर आगे बढ़ना है।

upstox account opening

  • इसके बाद आपका नाम और आपके पिता का नाम जो की पैन कार्ड में दर्ज है वो दिखने लगेगा। यहाँ Confirm पर क्लिक कर आगे बढ़ना है।

upstox account opening

  • इस स्क्रीन में आपको पैन कार्ड बनवाते समय जो आपने पता दिया था वो  दिखेगा। यहाँ Proceed बटन पर क्लिक कर आगे बढ़ना है।

upstox demat account

  • अब Upstox App द्वारा आपका सेल्फी माँगा जायेगा। यहाँ Take a Photo पर क्लिक कर दें।
  • यहाँ ध्यान ये देना है की सेल्फी देते वक़्त आपने टोपी या चश्मा ना पहन रखा हो।

 

upstox demat account

  • यहाँ Add Details Manually वाले विकल्प को चुनकर Continue पर क्लिक कर देना है।

upstox demat account

  • इस पेज पर आपसे आपका बैंक का विवरण दर्ज करने को कहा जायेगा।
  • यह विवरण आपके बैंक के पासबुक के पहले पेज या चेक पर उपलब्ध होता है।
  • बैंक का विवरण भरने के बाद Continue पर क्लिक कर दें.
  • Continue पर क्लिक करने के बाद आपके बैंक के खाते में Upstox द्वारा एक रुपया भेज कर खाते का सत्यापन किया जायेगा। 

upstox demat account opening

  • इसके बाद जो स्क्रीन आपके सामने आएगा उसमें आपको Continue पर क्लिक कर आगे बढ़ जाना है।
  • upstox demat account openingइसके बाद फिर से सामने आये पेज पर आपको Continue पर क्लिक कर आगे बढ़ जाना है।
  • upstox demat account openingइस पेज में आपसे नॉमिनी का नाम डालने के लिए कहा जायेगा जिसे आप चाहे तो Add Later पर क्लिक कर बाद में भी भर सकते हैं।
  • हम यहाँ Add Now पर क्लिक कर नॉमिनी का नाम और डिटेल भर रहे हैं।

upstox demat account opening

  • यहाँ आपको नॉमिनी का नाम, नॉमिनी का आपसे क्या सम्बन्ध है, उसकी जन्म तिथि, नॉमिनी के PAN कार्ड का नंबर और उसका पता दर्ज करना है और Continue पर क्लिक कर देना है।

upstox demat account opening

  • यहाँ Sign application पर क्लिक कर देना है।

upstox demat account opening

  • इस स्क्रीन पर Terms & Condition वाले बॉक्स को सेलेक्ट कर Submit बटन पर क्लिक कर देना है।upstox demat account opening
  • इसके बाद कुछ ऐसा पेज आपके सामने आएगा यहाँ आपको अपना आधार कार्ड का नंबर दर्ज करना है और Send OTP पर क्लिक कर देना है।

upstox demat account opening

  • इसके बाद आपको आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर जो ओटीपी आएगा उसे यहाँ दर्ज कर Verify OTP पर क्लिक कर देना है।

upstox demat account opening

  • अंत में यह मैसेज आपके सामने आएगा जहाँ यह बताया जायेगा की आपका आवेदन सफलतापूर्वक कंपनी को प्राप्त हो गया है और कंपनी के तरफ से अगले 3-4 दिनों में आपके दस्तावेजों को वेरीफाई कर आपको SMS या कॉल के जरिये सूचित कर दिया जायेगा।
  • अमूमन यह मैसेज आपको उसी दिन 8-10 घंटे के अंदर प्राप्त हो जाता है।
  • Upstox द्वारा भेजे गए मैसेज में आपको एक यूजर आईडी और पासवर्ड भेजा जाता है जिसकी मदद से आप Upstox App पर जाकर लॉगिन कर शेयर डरडिंग शुरू कर सकते हैं।
  • इस आसान प्रक्रिया को अपनाकर आप आसानी से Upstox में अपना खाता खुलवा सकते हैं।

यह भी पढ़ें:-

AU Small Finance Bank में जीरो बैलेंस खाता खोलने के लिए यहाँ क्लिक करें

Upstox Customer Care No

यदि आपको Upstox में Account Open करने में कोई परेशानी हो रही है और आप अपनी शिकायत कंपनी के साथ साझा करना चाहते हैं तो इसके लिए आप new.account@upstox.com पर ईमेल कर सकते हैं।

  • Upstox Customer Care Number022-41792999
  • Email ID :- support@upstox.com

आशा करते हैं की आपको Upstox Account Kaise Banaye पर आधारित इस आर्टिकल से फयदा जरूर मिला होगा। यदि आपके पास कोई प्रश्न है या हमारे वेबसाइट से सम्बंधित कोई सुझाव है तो आप हमें कमेंट कर सकते हैं। आपके शिकायत और सुझाव का हम स्वागत करेंगे। इस आर्टिकल को यहाँ तक पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।

Leave a Comment