How To Enable Tap And Pay in ICICI Credit Card – मिनटों में करे

अगर आपके पास आईसीआईसीआई बैंक का क्रेडिट कार्ड है और आप यह जानना चाहते हैं की How To Enable Tap And Pay in ICICI Credit Card तो आप इसे मिनटों में नीचे दिए गए स्टेप्स को अपनाकर इनेबल कर सकते हैं।

Tap And Pay Meaning

किसी भी क्रेडिट कार्ड में Tap And Pay ऐसा विकल्प होता है जिसे एक्टिवेट कर देने पर कार्ड को स्वैपिंग मशीन में Insert करने की जरुरत नहीं पड़ती और बिना पिन दर्ज किये हुए Swaping Machine से टच करने पर हीं पेमेंट का प्रोसेस पूरा हो जाता है।  यहाँ ICICI Tap And Pay विकल्प को Activate करने का प्रोसेस बताया गया है।

ICICI Credit Card Tap And Pay का संक्षिप्त परिचय

आर्टिकल का नाम How To Enable Tap And Pay in ICICI Credit Card – मिनटों में करे
बैंक का नाम  ICICI Bank
Tap And Pay कितने समय में एक्टिवेट हो जाता है एक मिनट के अंदर
Tap And Pay Activate करने का मोड  ऑनलाइन माध्यम से

 

Axis Lifetime Free Credit Card 2024 में  ऐसे करें अप्लाई

ICICI Tap And Pay Credit Card सक्रिय करने का प्रोसेस

यहाँ नीचे आपको स्टेप बाई स्टेप तरीके से यह समझाया गया है की आप कैसे ICICI Tap to Pay सर्विस को सक्रिय कर सकते हैं।

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में imobile pay ऐप को प्ले स्टोर से इनस्टॉल करें

How To Enable Tap And Pay in ICICI Credit Card

  • और अगर पहले से इनस्टॉल किया हुआ है तो इसे ओपेन करें

How To Enable Tap And Pay in ICICI Credit Card

  • अपने मोबाइल में imobile pay ऐप को लॉगिन करने के बाद कुछ ऐसा स्क्रीन आपके सामने आएगा।
  • यहाँ आपको My Cards वाले बॉक्स पर क्लिक करना है।

How To Enable Tap And Pay in ICICI Credit Card

  • इसके बाद जो पेज खुलकर आपके सामने आएगा यहाँ आपको अपने कार्ड को सेलेक्ट करना है।
  • अगर आपका एक हीं क्रेडिट कार्ड है तो यहाँ वही दिखेगा।
  • हमारे केस में यहाँ दो क्रेडिट कार्ड है तो हमें यहाँ जिस कार्ड में Tap and Pay सर्विस को एक्टिवटे करना है हमें उसपर क्लिक करना होगा।

icici tap and pay

  • अगली स्क्रीन में आपको Manage Card पर क्लिक करना है।

icici credit card tap and pay

  • Manage Card पर क्लिक करने के बाद यहाँ दिख रहे Tap and Pay वाले विकल्प को ऑन कर देना है।

icici tap and pay credit card

  • इसके बाद ICICI Tap to Pay सर्विस आपके क्रेडिट कार्ड पर एक्टिवेट हो गया है।
  • इस आसान प्रक्रिया को अपनाकर आप बड़े हीं आसानी से ICICI Credit Card Tap And Pay सर्विस को Activate कर सकते हैं।

हम उम्मीद करते हैं की आपको हमारे इस आर्टिकल How To Enable Tap And Pay in ICICI Credit Card से लाभ जरूर मिला होगा। अगर आपका कोई प्रश्न, सुझाव या शिकायत है तो आप हमें कमेंट के माध्यम से शेयर कर सकते हैं।  हम आपके प्रश्न, सुझाव, और शिकायत का स्वागत करेंगे।  इस आर्टिकल को यहाँ तक पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद

FAQ 

How do I activate tap and pay?

आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड में tap एंड pay सर्विस एक्टिवेट करने के लिए imobile pay ऐप को खोलें और My Card पर क्लिक कर अपने कार्ड को चुने और Manage Card पर क्लिक करें

How can I activate tap to pay in Icici credit card?

स्टेप 1. imobile pay ऐप को खोलें
स्टेप 2. My Cards बॉक्स पर क्लिक करें
स्टेप 3. कार्ड को सेलेक्ट करें
स्टेप 4. Manage card पर क्लिक करें
स्टेप 5. Tap and Pay विकल्प को ऑन करें

Leave a Comment