Privo Loan App – दस हजार से पांच लाख तक का लोन ऐसे लें

अगर आप Privo Loan App से लोन लेना चाहते हैं तो इस आर्टिकल में इस ऐप के माध्यम से स्टेप बाई स्टेप लोन लेने का प्रोसेस बताया गया है। आर्टिकल में यह भी बताया गया है की आप Privo App से कितना लोन ले सकते हैं Privo Loan Interest Rate  कितना देना पड़ता है साथ हीं कोई समस्या होने पर Privo Loan customer care number के माध्यम से कैसे मदद ली जा सकती है। तो सभी जानकारी के लिए इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़िए।

Privo Loan App क्या है

Privo Loan App एक ऐसा मोबाइल ऐप है जिसके माध्यम से आप घर बैठे आसानी से लोन ले सकते हैं। यह ऐप वैसे जरूरतमंद लोगों को लोन देने का काम करती है जिनका CIBIL स्कोर अच्छा है और जो लोन लेना चाहते हैं। आप अपने मोबाइल, पैन और आधार का इस्तेमाल कर महज कुछ हीं मिनटों में लोन ले सकते हैं।

Privo Loan App का संक्षिप्त परिचय

आर्टिकल का नाम Privo Loan App – चंद मिनटों में ऐसे लें लोन स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस
ऐप का नाम  Privo Loan App 
ऐप रेटिंग  3.8
प्ले स्टोर पर कुल डाउनलोड  1 Million+ डाउनलोड
लोन का प्रकार  Instant Personal Loan 
लोन के लिए कौन अप्लाई कर सकता है भारत के नागरिक – Salaried -Self Employed
उम्र सीमा कम से कम 25 वर्ष अधिकतम 60 वर्ष 
लोन लिमिट  Rs. 10,000 to Rs. 5,00,000/- तक
लोन की अवधि 3 महीने से लेकर 60 महीनों तक
ब्याज दर  13.49% से लेकर 39.99% तक
हेल्पलाइन नंबर 1800-1038-961
ईमेल आईडी support@privo.in
पता IndiQube Lexington Tower, First Floor, Tavarekere Main Rd, Tavarekere, S.G> Palya, Bengaluru, Karnataka – 560029

Privo Loan App के फायदे

  • Privo Loan RBI Approved है।
  • Privo Loan NBFC रजिस्टर है।
  • प्रीवो लोन ऐप से लोन लेने का प्रोसेस बहुत हीं सरल है। 
  • प्रीवो लोन का प्रोसेस पूरी तरह से डिजिटल है। 
  • Privo Loan App से बिना किसी गारंटी के लोन मिल जाता है। 
  • 10,000 रूपए से लेकर 5,00,000 रूपए तक का लोन लिया जा सकता है। 
  • बहुत ज्यादा दस्तावेजों की जरुरत नहीं पड़ती है। 
  • लोन तुरंत Approved हो जाता है। 
  • घर बैठे लोन का सारा प्रोसेस किया जा सकता है।

Privo Personal Loan लेने के लिए दस्तावेज

प्रीवो पर्सनल लोन लेने के लिए आपको इन दस्तावेजों की जरुरत होगी जो नीचे दी गयी हैं:-

  • पैन कार्ड (PAN Card)
  • आधार कार्ड (Aadhar Card)
  • इनकम प्रूफ (Income Proof)
  • सेल्फी (Selfie)

Privo Loan Eligibility

अगर आप Privo Loan App से लोन लेने की सोंच रहे हैं तो आपको नीचे दी गई योग्यताओं को पूरा करना अनिवार्य होगा:-

  • लोन लेने के लिए आपको भारत का नागरिक होना जरूरी है।
  • अगर बात करें Privo Loan Age Limit की तो इसके लिए आपकी उम्र कम से कम 21 वर्ष होनी चाहिए। 
  • यह लोन नौकरीपेशा और स्वयं का व्यवसाय करने वालों को दिया जाता है। 
  • नौकरी करने वाले की मासिक आय कम से कम 10,000 रूपए होनी जरुरी है।
  • न्यूनतम सिबिल स्कोर 670 होना जरूरी है।
  • इस ऐप से लोन लेने के लिए आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक होना जरूरी है। 
  • साथ हीं आपका बैंक खाता भी आधार से लिंक होना जरुरी है। 

Privo Loan App से लोन लेने की प्रक्रिया

यदि आप जानना चाहते हैं की Privo Loan App Se Loan Kaise Le तो इसकी पूरी प्रक्रिया नीचे स्टेप बाइ स्टेप बताई गई है आप इस प्रक्रिया को अपनाकर Privo Loan Online Apply कर आसानी से लोन ले सकते हैं।

  • सबसे पहले नीचे दिए गए बॉक्स पर क्लिक कर आप लोन अप्लाई करने के पेज पर पहुंचे।

 

  • यहाँ अपना आधार से लिंक मोबाइल नंबर डालें और Proceed  पर क्लिक कर दें।Privo Loan App
  • अब आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा उसे यहाँ दर्ज कर Verify पर क्लिक कर देना है।

Privo Loan App

 

  • यहाँ ऐप द्वारा कुछ परमिशन माँगा जाएगा जिसे आपको Accept कर देना है।
  • Privo Loan Appइस स्क्रीन में आपको Open App Settings पर क्लिक कर आगे बढ़ना है।

Privo Loan App

  • यहाँ Get Started पर क्लिक करना है।

Privo Loan App

  • यहाँ आप अपना पूरा नाम, जन्म तिथि, पैन कार्ड नंबर, शहर या गांव का पिन कोड नंबर, किराया का मकान है या खुद का इसका डिटेल और अपना ईमेल आईडी डालकर Next बटन पर क्लिक कर दें

Privo Loan App

  • अब यहाँ आपको अपने बिज़नेस या सैलरी आप जिस भी केटेगरी से हैं उसका विवरण दर्ज कर देना है और Check eligibility पर क्लिक कर आगे बढ़ना है।

Privo Loan App

  • यहाँ आपको थोड़ा इंतज़ार करना है और कोई भी बटन को नहीं दबाना है।

Privo Loan App

  • थोड़ा इंतजार करने के बाद कंपनी द्वारा यह बताया जायेगा की आप कितना लोन लेने के लिए Eligible हैं। यहाँ हमारे केस में हमें 25000/- रूपए का लोन मिल रहा है। हमें आगे बढ़ने के लिए यहाँ Complete KYC पर क्लिक करना है।

Privo Loan App

  • यहाँ आपको अपना आधार कार्ड रेडी रखना है और Start KYC पर क्लिक करना है।

Privo Loan App

  • यहाँ आपको अपना 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करना है और सबसे नीचे वाले बॉक्स को सेलेक्ट कर सबमिट बटन दबा देना है।

Privo Loan App

  • इसके बाद आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा उसे यहाँ दर्ज करना है। और सबमिट बटन पर क्लिक कर आगे बढ़ना है।

Privo Loan App

  • यहाँ पर सबसे ऊपर में आपको यह दिखेगा की आपका आधार वेरीफाई हो गया है और आप अपना सेल्फी देने के लिए Open Camera पर क्लिक करें।

Privo Loan App

  • सेल्फी देने के बाद कंपनी आपके डिटेल्स को वेरीफाई करेगी और आगे का प्रोसेस करेगी जैसे की आपका बैंक खाता आदि।
  • यह सब जानकारी देने के बाद कुछ समय के अंदर हीं आपके लोन की राशि कुछ प्रोसेसिंग चार्ज की कटौती करने के बाद आपके बैंक के खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी।

Privo Customer Care Number | Privo Contact Number

यदि आपके पास Privo Loan App से लोन से सम्बंधित कोई भी प्रश्न है या आप ऐप या लोन से सम्बंधित कोई जानकारी लेना चाहते हैं तो आप Privo Loan customer care number से सीधे संपर्क कर सकते हैं।  संपर्क करने का नंबर नीचे दिया गया है।

Privo customer care1800-1038-961

यहाँ ध्यान देने वाली बात यह है की ऊपर दिए गए Privo customer care नंबर पर आप सप्ताह में सोमवार से लेकर शनिवार तक सुबह 9:30 बजे से लेकर शाम के 6:30 बजे तक संपर्क कर सकते हैं।

Privo Email ID

यदि किसी कारण से आपका संपर्क ऊपर दिए गए नंबर से नहीं हो पा रहा है तो आप चाहें तो Privo लोन ऐप से सम्बंधित कोई भी जानकारी के लिए मेल भी कर सकते हैं। आपको कंपनी के द्वारा एक से दो दिनों में आपके मेल का जबाब दे दिया जायेगा।

Privo Loan Email ID :- support@privo.in

Privo Website

आप चाहें तो Privo Loan App की आधिकारिक वेबसाइट पर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। Privo लोन ऐप का वेबसाइट पता है www.privo.in

आशा करते हैं की आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी से लाभ जरूर मिला होगा। अगर आपके पास कोई प्रश्न है या हमारे वेबसाइट से सम्बंधित कोई सुझाव है तो आप हमें कमेंट कर सकते हैं। आपके शिकायत और सुझाव का हम स्वागत करेंगे। इस आर्टिकल को यहाँ तक पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।

1 thought on “Privo Loan App – दस हजार से पांच लाख तक का लोन ऐसे लें”

Leave a Comment