Paysense App Se Loan Kaise Le – ऐसे पाएं 5 लाख का लोन

अगर आप Paysense App के माध्यम से लोन लेना चाहते हैं तो आप बिलकुल सही जगह पर हैं। यहाँ आपको यह बताया गया है की आप Paysense App Se Loan Kaise Le सकते हैं। इस लेख में स्टेप बाइ स्टेप लोन लेने का प्रोसेस बताया गया है।

Paysense App क्या है

आजकल आप अपने मोबाइल, आधार और पैन कार्ड का इस्तेमाल करके कुछ हीं मिनटों में आसानी से अपने जरूरत के अनुसार लोन ले सकते हैं। भारत में ऐसी कई कम्पनियाँ हैं जो मोबाइल ऐप के माध्यम से वैसे ग्राहकों को जिनका CIBIL स्कोर अच्छा है और जो लोन लेने के इच्छुक हैं उन्हें आसानी से लोन मुहैया करा रहीं हैं।

उन्हीं में से एक कंपनी है Paysense. यह कंपनी Paysense App के माध्यम से ग्राहकों को लोन मुहैया कराती है। अगर आप Paysense Loan App के माध्यम से लोन लेना चाहते हैं तो इस लेख को ध्यान से पढ़िए।

Paysense Loan App का संक्षिप्त परिचय

आर्टिकल का नाम Paysense App Se Loan Kaise Le – ऐसे पाएं 5 लाख का लोन
ऐप का नाम  Paysense App
लोन का प्रकार  Instant Personal Loan 
लोन के लिए कौन अप्लाई कर सकता है भारत के नागरिक – Salaried -Self Employed
उम्र सीमा 21-60 वर्ष 
लोन लिमिट  Rs. 5000 to Rs. 5Lakh
लोन की अवधि 3 माह से लेकर 60 माह तक
हेल्पलाइन नंबर —-
ईमेल आईडी support@gopaysense.com
वेबसाइट gopaysense.com

Paysense Loan ऐप के फायदे

  • Paysense लोन ऐप NBFC रजिस्टर और RBI से Approved है।
  • इस ऐप से लोन लेने का प्रोसेस बिलकुल आसान है। 
  • लोन का प्रोसेस पूरी तरह से डिजिटल है। 
  • Paysense से लोन बिना किसी गारंटी के मिल जाता है 
  • पांच हजार से पांच लाख तक का लोन लिया जा सकता है। 
  • बहुत ज्यादा दस्तावेजों की जरुरत नहीं पड़ती है। 
  • लोन तुरंत Approved हो जाता है। 

यह भी पढ़ें:-

Paysense Loan लेने के लिए दस्तावेज

यदि आप Paysense Loan ऐप से लोन लेने जा रहे हैं तो को निम्नलिखित दस्तावेजों की जरुरत होगी

  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड 
  • इनकम प्रूफ 
  • सेल्फी 

Paysense Loan Eligibility

यदि आप Paysense Loan App से लोन लेना चाहते हैं तो आपको निम्नलिखित योग्यताओं को पूरा करना जरुरी है।

  • आपको भारत का नागरिक होना चाहिए
  • आपकी उम्र 21 वर्ष से लेकर 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए। 
  • आपके पास नौकरी या स्वयं का व्यवसाय या बिज़नेस होना जरुरी है। 
  • आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक होना अनिवार्य है। 
  • आपका बैंक खाता आधार से लिंक होना अनिवार्य है। 

Paysense ऐप से लोन लेने की प्रक्रिया

अगर आप यह जानना चाहते हैं की Paysense App Se Loan Kaise Le तो इसकी पूरी प्रक्रिया नीचे स्टेप बाइ स्टेप बताई गई है आप इस प्रक्रिया को अपनाकर लोन लेने की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में प्ले स्टोर (Play Store) को खोलें और सर्च करें Paysense App

Paysense App Se Loan Kaise Le

  • यहाँ आपको कुछ ऐसा इंटरफ़ेस दिखेगा। यहाँ Install बटन पर क्लिक करें

Paysense app download

  • अब यहाँ Open बटन पर क्लिक करें

Paysense loan app

  • यहाँ आपसे आपकी भाषा पूछी जाएगी आप चाहे तो हिंदी या अंग्रेजी में से किसी एक भाषा को चुन सकते हैं. हम यहाँ अंग्रेजी को चुन कर आगे बढ़ रहे हैं।

Paysense loan app

  • यहाँ Get started पर क्लिक करें

Paysense loan app

  • यहाँ अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें

Paysense loan app

  • इसके बाद आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा उसे यहाँ दर्ज करें

Paysense loan app

  • अब जो स्क्रीन आपके सामने आएगा उसे एकदम नीचे खसकायें और I Accept वाले बॉक्स को टिक कर Continue बटन पर क्लिक कर दें

Paysense loan app

  • यहाँ First Name वाले बॉक्स में अपने नाम का पहला अक्षर टाइप करें और उसके ठीक नीचे वाले बॉक्स में नाम का अंतिम अक्षर टाइप कर Date of Birth वाले बॉक्स में अपनी जन्म तिथि डालें

 

Paysense loan app

  • अब स्क्रीन को थोड़ा नीचे खसकाने पर आपको अपना Gender चुनना है और अपना एक ईमेल आईडी डालना है।

Paysense App Se Loan Kaise Le

  • Employment type में अगर आप नौकरी करते हैं तो Salaried को चुनें और यदि आपका खुद का व्यवसाय है तो Self-Employed को चुनकर नीचे वाले बॉक्स में आपकी जो मासिक आय है उसे डालना है।

Paysense loan app

  • उसके बाद आपको अपना PAN नंबर दर्ज करना है।

Paysense loan app

  • और सबसे नीचे अपने पत्राचार पत्ते को डालकर Save & Continue पर क्लिक कर देना है।

Paysense loan app

  • इसके बाद जो स्क्रीन आएगा उसमें आपको आपके द्वारा दर्ज जानकारी दिखेगी उसे आप अच्छे से मिलान कर स्क्रीन को नीचे खसकायें और आपको तीन गोल बॉक्स दिखेंगे उसे सेलेक्ट कर Submit बटन दबा दें

Paysense loan app

  • इसके बाद कंपनी आपके डिटेल्स को वेरीफाई करेगी और आगे का प्रोसेस करेगी जैसे की आपको कितना लोन चाहिए आपका KYC, बैंक डिटेल्स और सेल्फी।
  • यह सब जानकारी देने के बाद कुछ समय के अंदर हीं आपके लोन की राशि कुछ प्रोसेसिंग चार्ज की कटौती करने के बाद आपके बैंक के खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी।

हम आशा करते हैं की आपको हमारे इस आर्टिकल  Paysense App Se Loan Kaise Le से लाभ जरूर मिला होगा। अगर आपके पास कोई प्रश्न हो या कोई सुझाव या शिकायत हो तो आप हमें कमेंट के माध्यम से कर सकते हैं। यहाँ तक इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।

FAQ

क्या पेसेंस एक भारतीय कंपनी है?

जी हाँ Paysense एक भारतीय कंपनी है।

क्या Paysense ऐप से लोन लेना सुरक्षित है?

चुकी Paysense Loan App RBI Approved और NBFC से रजिस्टर्ड है। इसलिए Paysense ऐप से लोन लेना सुरक्षित है।

Paysense को अप्रूव होने में कितना समय लगता है?

Paysense Loan को अप्रूव होने में कुछ हीं घंटों का समय लगता है। अगर आपके दस्तावेज कंपनी के अनुरूप हैं तो कुछ हीं मिनटों में यह प्रक्रिया पूरी कर ली जाती है।

Is PaySense app approved by RBI?

Yes, Paysense App Approved by RBI & also Registered with NBFC.

1 thought on “Paysense App Se Loan Kaise Le – ऐसे पाएं 5 लाख का लोन”

Leave a Comment