Nira Loan App – बिना किसी गारंटी के मिनटों में लें लोन

जीवन में कभी कभी कुछ ऐसे काम सामने आ जाते हैं जिन्हें करना बहुत जरूरी हो जाता है और उस वक़्त अगर पैसा ना हो तो समस्या और भी बड़ी हो जाती है। ऐसे में लोग किसी से उधार मांगते हैं तो कई लोग आभूषण गिरवी रखकर काम चलाने की कोशिश करते हैं। लेकिन सोचिए की ऐसी परिस्थिति में अगर आपके बैंक खाते में घर बैठे लोन मिल जाये तो कैसा रहेगा।

जी हाँ आज हम आपको ऐसे हीं एक लोन एप्लीकेशन के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके माध्यम से आप घर बैठे आसानी से अपने मोबाइल और आधार कार्ड की मदद से लोन ले सकते हैं। इस लोन एप्लीकेशन का नाम है Nira Loan App. इस आर्टिकल में यह बताया गया है की आप Nira Personal Loan कैसे घर बैठे आसानी से ले सकते हैं.

Nira Loan App क्या है

Nira Loan App वैसे जरूरतमंद लोगों को लोन मुहैया कराने का काम करती है जिनका CIBIL स्कोर अच्छा है और जो लोन लेना चाहते हैं। आप अपने मोबाइल, पैन और आधार का इस्तेमाल कर महज कुछ हीं मिनटों में लोन ले सकते हैं। यदि आप Nira Loan App से लोन लेना चाहते हैं तो इस लेख में लोन लेने का प्रोसेस स्टेप बाइ स्टेप बताया गया है।

Nira Loan App का संक्षिप्त परिचय

आर्टिकल का नाम Nira Loan App – बिना किसी गारंटी के मिनटों में लें लोन
ऐप का नाम  Nira Loan App
ओरिजिनल ऐप लिंक (Play Store)
लोन का प्रकार  Instant Personal Loan 
लोन के लिए कौन अप्लाई कर सकता है भारत के नागरिक – Salaried -Self Employed
उम्र सीमा कम से कम 18 वर्ष 
लोन लिमिट  Rs. 5000 to Rs. 1 Lakh तक
लोन की अवधि 3 माह से लेकर 12 माह तक
हेल्पलाइन नंबर 9513723121
ईमेल आईडी support@nirafinance.com – grievance@nirafinance.com
पता Urbanvault 2024, HAL 2nd Stage, Indiranagar, Bengaluru, Karnataka – 560008

Nira Loan App के फायदे

  • Nira Loan ऐप NBFC रजिस्टर और RBI से Approved है।
  • इस ऐप से लोन लेने का प्रोसेस बिलकुल आसान है। 
  • लोन का प्रोसेस पूरी तरह से डिजिटल है। 
  • Nira Loan App से लोन बिना किसी गारंटी के मिल जाता है 
  • पांच हजार से एक लाख तक का लोन लिया जा सकता है। 
  • बहुत ज्यादा दस्तावेजों की जरुरत नहीं पड़ती है। 
  • लोन तुरंत Approved हो जाता है। 
  • लोन का सारा प्रोसेस घर बैठे किया जा सकता है।

Nira Personal Loan लेने के लिए दस्तावेज

अगर आप Nira Loan ऐप से लोन लेने जा रहे हैं तो आपको निम्नलिखित दस्तावेजों की जरुरत होगी

  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड 
  • इनकम प्रूफ 
  • सेल्फी 

Nira Loan Eligibility

Nira Loan ऐप से वही लोग लोन ले सकते हैं जो नीचे दी गई योग्यताओं को पूरा करते हों:-

  • लोन लेने के लिए आपको भारत का नागरिक होना जरूरी है।
  • आपकी उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए। 
  • आपके पास नौकरी या स्वयं का व्यवसाय होना जरुरी है। 
  • आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक होना अनिवार्य है। 
  • आपका बैंक खाता आधार से लिंक होना अनिवार्य है। 

Nira Loan App से लोन लेने की प्रक्रिया

अगर आप यह जानना चाहते हैं की Nira Loan App Se Loan Kaise Le तो इसकी पूरी प्रक्रिया नीचे स्टेप बाइ स्टेप बताई गई है आप इस प्रक्रिया को अपनाकर लोन लेने की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

  • सबसे पहले नीचे दिए गए Install बटन पर क्लिक कर प्ले स्टोर से अपने मोबाइल में ओरिजिनल Nira Loan App को इनस्टॉल करें

nira loan app installation

  • यहाँ आपको कुछ ऐसा इंटरफ़ेस दिखेगा। यहाँ Install बटन पर क्लिक करें

nira loan app

  • अब यहाँ Open बटन पर क्लिक करें

nira loan app

  • यहाँ आपसे आपकी भाषा पूछी जाएगी आप चाहे तो हिंदी,अंग्रेजी, मराठी, कन्नड़, तेलगु या बांग्ला में से किसी एक भाषा को चुन सकते हैं. हम यहाँ अंग्रेजी भाषा को चुन कर आगे बढ़ रहे हैं।

nira loan app

  • अगली स्क्रीन में आपको ऊपर में लोन की राशि उसकी अवधि और EMI दिखेगा। यहाँ पर आप अपने जरुरत के अनुसार लोन की राशि को आगे पीछे करके चुन सकते हैं और उसके नीचे Tenure को आगे पीछे खसकाने पर आप कितने महीने में लोन चकायेंगे ये चुन सकते हैं। आप जैसे हीं यह दोनों डाटा चुनेंगे आपको कितनी EMI देनी होगी यह दिखने लगेगा। यह डाटा सेलेक्ट करने के बाद सबसे नीचे Proceed बटन पर क्लिक कर दें।

nira loan app

  • उदाहरण के लिए हमनें एक लाख का लोन राशि सेलेक्ट किया है और इसे हम ग्यारह माह में चुकाना चाहते हैं तो हमें 10,107 रुपए ग्यारह महीने तक EMI के तौर पर देने होंगें।  आप इसी तरीक़े से अपनी राशि को चुन सकते हैं।

nira loan app

  • उसके बाद आपको ऐसा इंटरफ़ेस दिखेगा यहाँ Apply Now पर क्लिक कर दें

nira loan app

  • यहाँ फिर से Apply Now पर क्लिक करें

nira loan app

  • अब जो स्क्रीन आपके सामने आएगा उसमें सबसे नीचे दिख रहे बॉक्स को सेलेक्ट कर Okay, I understand पर क्लिक कर देना है।

nira loan app

  • इसके बाद आपसे कुछ परमिशन मांगे जायेंगे आप उसे Allow करते जाएं

nira loan app

  • यहाँ अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें और Get OTP पर क्लिक कर दें

nira loan app

  • इसके बाद आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा उसे यहाँ दर्ज करें

nira loan app

  • अब जो स्क्रीन आपके सामने आएगा उसमें अगर आप Salaried या Self Employed हैं तो उसे चुनें और नीचे आप सैलरी कैसे लेते हैं उसको चुनें और उसके नीचे वाले बॉक्स में आपको कितना सैलरी खाता में आता है वो डालें और Proceed बटन पर क्लिक कर दें

 

nira loan app

  • यहाँ Name वाले बॉक्स में अपने नाम टाइप करें और उसके ठीक नीचे वाले बॉक्स में Date of Birth डालें, अपना ईमेल,मोबाइल और कितने दिनों से आप काम कर रहे हैं उसको दर्ज कर अपने शहर का पिन कोड दर्ज करें और Proceed पर क्लिक कर दें।

nira loan app

  • इसके बाद अपना जेंडर चुनें आप शादीशुदा हैं या बैचलर उसको चुनकर नीचे ये सेलेक्ट करें की आपका मोबाइल नंबर आधार लिंक है या नहीं और अंत में आपका कोई लोन पहले से चल रहा है की नहीं ये सेलेक्ट कर Proceed पर क्लिक कर दें।

  • यहाँ आप लोन किस उदेश्य के लिए ले रहें हैं वो चुनें और Done पर क्लिक कर दें।

nira loan app

  • अगली स्क्रीन में आपको कंपनी द्वारा ये बताया जायेगा की आप कितने राशि तक का लोन ले सकते हैं। आप यहाँ नीचे Finish Loan Application पर क्लिक कर आगे बढ़ सकते हैं।

nira loan app

  • इसके बाद आपके जॉब या व्यवसाय के बारे में आपको कुछ जानकारी देनी होगी और Proceed पर क्लिक कर देना है।

nira loan app

  • अब यहाँ आपको Upload Selfie पर क्लिक कर अपना सेल्फी अपलोड कर देना है और उसके ठीक नीचे PAN पर क्लिक कर अपना पैन का फोटो खींच कर अपलोड कर सबसे नीचे अपना पत्राचार का पता डालना है और अंत में Check Credit Score पर क्लिक कर देना है।
  • अगली स्क्रीन में आपको बॉक्स को सेलेक्ट कर Accept पर क्लिक करते हीं आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा।

nira loan app

  • यहाँ मोबाइल पर आये ओटीपी को दर्ज कर Proceed पर क्लिक कर देना है।

nira loan app cibil score

  • अगली स्क्रीन में आपका CIBIL स्कोर दिखेगा। यहाँ सबसे नीचे Continue with Loan Application पर क्लिक कर आगे  बढ़ना है।

nira loan app

  • यहाँ आपको अपने बैंक का खाता नंबर और IFSC कोड दर्ज करना है और अगर आपके पास बैंक का नेटबैंकिंग है तो Yes पर क्लिक करना है और अगर नहीं है तो No पर क्लिक कर Proceed पर क्लिक कर देना है देना है।

nira loan app

  • इसके बाद आपसे आपके बैंक स्टेटमेंट को अपलोड करने के लिए बोला जायेगा। आप अपने बैंक के ऐप से स्टेटमेंट को डाउनलोड कर उसे अपलोड कर सकते हैं।
  • इसके बाद कंपनी आपके डिटेल्स को वेरीफाई करेगी और आगे का प्रोसेस करेगी जैसे की आपको कितना लोन चाहिए आपका KYC आदि।
  • यह सब जानकारी देने के बाद कुछ समय के अंदर हीं आपके लोन की राशि कुछ प्रोसेसिंग चार्ज की कटौती करने के बाद आपके बैंक के खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी।

हम आशा करते हैं की आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी से लाभ जरूर मिला होगा। यहाँ तक इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।

2 thoughts on “Nira Loan App – बिना किसी गारंटी के मिनटों में लें लोन”

Leave a Comment