Navi Loan Customer Care Number ऐसे करें संपर्क

अगर आपने  Navi Loan App से लोन ले रखा है या फिर आप Navi Personal Loan से लोन लेना चाहते हैं और इससे सम्बंधित कोई सवाल या कोई प्रश्न है जो आप सीधे कंपनी के एजेंट से बात करना चाहते हैं तो इस लेख में यही बताया गया है की आप कैसे कंपनी के एजेंट से संपर्क कर सकते हैं, Navi Loan Customer Care Number क्या है और अगर Navi Loan Customer Care से भी संपर्क नहीं हो पा रहा है तो आप कैसे कंपनी से संपर्क कर सकते हैं। तो इस लेख को ध्यान से पढ़िए

Navi Loan App

यह एक ऐसा लोन ऐप है जो महज कुछ मिनटों में आपके आधार और पैन पर लोन मुहैया कराती है। अगर आपके पास आधार कार्ड और पैन कार्ड है और आप को तुरंत लोन की आवश्यकता है तो आप इस लोन ऐप से लोन ले सकते हैं।

Navi Loan App से लोन लेने का प्रोसेस स्टेप बाइ स्टेप जानने के लिए आप नीचे वाले बॉक्स पर क्लिक कर सकते हैं। और Navi Loan Customer Care Number से संपर्क करने के लिए इस लेख को पढ़ना जारी रखें।

Navi Loan App का संक्षिप्त परिचय

आर्टिकल का नाम Navi Loan Customer Care Number ऐसे करें संपर्क
ऐप का नाम  Navi Loan App 
ओरिजिनल ऐप लिंक (Play Store)
ऐप रेटिंग  4.4
प्ले स्टोर पर कुल डाउनलोड  50 Million+ डाउनलोड
लोन का प्रकार  Instant Personal Loan 
लोन के लिए कौन अप्लाई कर सकता है भारत के नागरिक – Salaried -Self Employed
उम्र सीमा कम से कम 21 वर्ष 
लोन लिमिट  Rs. 1,000 to Rs. 20,00,000/- तक
लोन की अवधि 1 महीने से लेकर 60 महीनों तक
ब्याज दर  9.9% से लेकर 45% तक
प्रोसेसिंग फीस  Rs. 0 से लेकर Rs.7499/-
APR  9.9% to 90%

Navi App Customer Care Number

अगर आप Navi Loan App Customer Care Number से संपर्क कर अपने किसी भी जानकारी को जानना चाहते हैं तो इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप को अपनाएं

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में Navi Loan App को खोलें

navi loan customer care number

 

  • अब यहाँ सबसे बायीं तरफ ऊपर में क्लिक करें

navi loan customer care number

  • इसके बाद इस स्क्रीन में आपको Help Center पर क्लिक करना है।

navi loan customer care number

  • अब जो स्क्रीन आपके सामने आएगा इसमें आपको Cash Loan वाले विकल्प पर क्लिक करना है।

navi loan customer care number

  • अब आपके सामने कुछ ऐसा इंटरफ़ेस आएगा यहाँ सबसे नीचे Chat with us पर क्लिक करें।

navi contact detail

  • इस स्क्रीन में ऊपर में सबसे दाहिनी तरफ जहाँ English दिख रहा है वहां क्लिक करें

navi loan app customer care

  • उसके बाद दिए गए भाषा विकल्प पर क्लिक कर आप जिस भाषा में बात करना चाहते हैं उसको चुनें।
  • इसके बाद आपकी बात चैट (मैसेज) के माध्यम से कंपनी के एजेंट से शुरू हो जाएगी।
  • आपके पास जो भी सवाल है आप यहाँ लिख कर चैट के माध्यम से उस एजेंट से पूछ सकते हैं। 

Dhani App से अपने आधार और पैन से लोन कैसे लें 

Navi Loan Customer Care Number 

अगर आप Navi Customer Care Number से संपर्क करना चाहते हैं तो इसका नंबर नीचे दिया गया है। आप Navi Loan App से सम्बंधित कोई प्रश्न या कोई जानकारी लेना चाहते हैं तो आप Navi customer care Phone number से सीधे संपर्क कर सकते हैं।

  • Navi Loan customer care Mobile Number – 80108-33333

Navi Loan Customer Care Email ID

अगर ऊपर दिए गए Navi Customer Care Contact Number से किसी भी वजह से बात नहीं हो पा रही है तो आप Navi Customer Care email id पर मेल करके संपर्क कर सकते हैं। कंपनी के द्वारा आपके मेल का जबाब एक से दो दिनों के अंदर दे दिया जाता है।

  • Navi Loan Customer Care Email :- help@dhani.in OR grievance.ntl@navi.com

Navi Website

अगर आप Navi Loan के वेबसाइट का एड्रेस जानना चाहते हैं तो इस कंपनी का वेबसाइट पता है www.navi.com. आप इस वेबसाइट को लॉगिन कर इसके Contact Us सेक्शन या About Us सेक्शन पर क्लिक कर कंपनी से संपर्क करने का तरीका जान सकते हैं।

Navi Loan Office Address

यदि आप पत्राचार के माध्यम से कंपनी से संपर्क करना चाहते हैं या कंपनी के रजिस्टर्ड ऑफिस को विजिट करना चाहते हैं तो Navi Loan के रजिस्टर्ड ऑफिस का पता नीचे दिया गया है।

  • 9th Floor, Vaishnavi Tech Square, Iballur Village, Begur Hobli, Bengaluru – 560102

आशा करते हैं की आपको Navi Loan Customer Care Number पर आधारित इस आर्टिकल से फयदा जरूर मिला होगा। यदि आपके पास कोई प्रश्न है या हमारे वेबसाइट से सम्बंधित कोई सुझाव है तो आप हमें कमेंट कर सकते हैं। आपके शिकायत और सुझाव का हम स्वागत करेंगे। इस आर्टिकल को यहाँ तक पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।

Leave a Comment