Navi Loan App se loan Kaise le | आधार पैन से ऐसे लें मिनटों में लोन

अगर आपके पास आधार कार्ड और पैन कार्ड है और आप को तुरंत लोन की आवश्यकता है तो आप इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़िए। इस आर्टिकल में बताया गया है की आप कैसे अपने आधार कार्ड और पैन कार्ड की मदद से आसानी से Navi Loan App से मिनटों में लोन ले सकते हैं।

इसके साथ हीं इस आर्टिकल में यह भी बताया गया है की Navi Personal Loan Interest Rate क्या है, लोन लिमिट और कोई समस्या होने पर Navi Loan customer care number के माध्यम से कैसे मदद ली जा सकती है इन सब की जानकारी इस ब्लॉग के माध्यम से आप आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।  तो सभी जानकारी को विस्तृत रूप से जानने के लिए इस आर्टिकल को अच्छे से से पढ़िए।

Navi Loan App क्या है

Navi Loan App एक ऐसा मोबाइल लोन ऐप है जिसके माध्यम से वैसे लोग आसानी से लोन ले सकते हैं जिनके पास अपना आधार कार्ड और पैन कार्ड है और साथ हीं जिनका CIBIL स्कोर अच्छा है। आप अपने मोबाइल, पैन और आधार का इस्तेमाल कर मिनटों में इस लोन ऐप से लोन ले सकते हैं।

Navi Loan App का संक्षिप्त परिचय

आर्टिकल का नाम Navi Loan App Kaise le | आधार और पैन से ऐसे लें मिनटों में लोन
ऐप का नाम  Navi Loan App 
ओरिजिनल ऐप लिंक (Play Store)
ऐप रेटिंग  4.4
प्ले स्टोर पर कुल डाउनलोड  50 Million+ डाउनलोड
लोन का प्रकार  Instant Personal Loan 
लोन के लिए कौन अप्लाई कर सकता है भारत के नागरिक – Salaried -Self Employed
उम्र सीमा कम से कम 21 वर्ष 
लोन लिमिट  Rs. 1,000 to Rs. 20,00,000/- तक
लोन की अवधि 1 महीने से लेकर 60 महीनों तक
ब्याज दर  9.9% से लेकर 45% तक
प्रोसेसिंग फीस  Rs. 0 से लेकर Rs.7499/-
APR  9.9% to 90%
हेल्पलाइन नंबर 80108-33333
ईमेल आईडी grievance.ntl@navi.com – help@navi.com
रजिस्टर्ड पता 9th Floor, Vaishnavi Tech Square, Iballur Village, Begur Hobli, Bengaluru – 560 102

Navi Personal Loan के फायदे

  • Navi Loan App RBI Approved है और साथ हीं NBFC से  रजिस्टर है।
  • Navi लोन ऐप से लोन लेने का प्रोसेस बहुत हीं आसान है।
  • लोन लेने का प्रोसेस पूरी तरफ से डिजिटल है।
  • बिना किसी गारंटी के Navi Loan App से लोन लिया जा सकता है।
  • Navi Loan Interest Rate 9.9% से लेकर 45% तक है।
  • 1,000 रूपए से लेकर 20,00,000 रूपए तक का लोन लिया जा सकता है।
  • लोन लेने के लिए ज्यादा दस्तावेजों की जरुरत नहीं पड़ती है।
  • लोन तुरंत Approved हो जाता है।
  • आप घर बैठे लोन का सारा प्रोसेस आसानी से अपने मोबाइल से कर सकते हैं।

Navi Personal Loan Documents Required

Navi Personal Loan लेने के लिए आपको इन दस्तावेजों की जरुरत होगी जो नीचे दी गयी हैं:-

  • पैन कार्ड (PAN Card)
  • आधार कार्ड (Aadhar Card)
  • इनकम प्रूफ (Income Proof)
  • सेल्फी (Selfie)

Navi Personal Loan Eligibility

अगर बात करें Navi Loan Eligibility की तो Navi Personal App से लोन लेने के लिए आपको नीचे दी गई योग्यताओं को पूरा करना अनिवार्य है:–

  • यह लोन सिर्फ वही लोग ले सकते हैं जो भारत के नागरिक हैं।
  • नवी लोन ऐप से लोन लेने के लिए लोन लेने वाले की उम्र कम से कम 21 वर्ष होनी जरूरी है।
  • यह लोन नौकरीपेशा और स्वयं का व्यवसाय करने वालों को दिया जाता है।
  • आपका मोबाइल नंबर आपके आधार से लिंक होना जरूरी है।
  • साथ हीं आपका बैंक का खाता भी आपके आधार से लिंक होना चाहिए।

RBI Approved Loan Apps in India

Navi Personal Loan Apply Online

अगर बात करें Navi Loan Apply के प्रोसेस की तो इस ऐप से लोन लेने का पूरा प्रोसेस इस आर्टिकल में स्टेप बाइ स्टेप बताया गया है जो नीचे है:-

  • सबसे पहले आप नीचे दिए गए Install बटन पर क्लिक कर आप प्ले स्टोर से अपने मोबाइल में ओरिजिनल Navi Loan App Download कर सकते हैं.

Navi Loan App

  • लिंक पर क्लिक करने के बाद यहाँ आपको कुछ ऐसा इंटरफ़ेस दिखेगा। यहाँ Install बटन पर क्लिक करें

Navi Personal Loan App

  • इसके बाद अब यहाँ Open बटन पर क्लिक करें

Navi Personal Loan App

  • यहाँ आपको अपना आधार से लिंक मोबाइल नंबर दर्ज करना है और मोबाइल नंबर दर्ज करने के बाद Get OTP पर क्लिक कर देना है।

Navi Personal Loan App

  • अब आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा उसे इस स्क्रीन में दर्ज करना है और Verify बटन पर क्लिक करना है। Navi Personal Loan App
  • अगली स्क्रीन में आपको सिर्फ Continue बटन पर क्लिक कर देना है।

Navi Personal Loan App

  • इसके बाद जो पेज आपके सामने आएगा उसमें सबसे नीचे Allow बटन पर क्लिक कर देना है.

Navi Personal Loan App

  • इसके बाद आपसे कुछ ऐप द्वारा परमिशन माँगा जाएगा जिसे आपको Accept करते जाना है।Navi Personal Loan App
  • अब कुछ ऐसा स्क्रीन आपके सामने खुलेगा।
  • यहाँ आप चाहे तो कैश लोन,होम लोन,म्यूच्यूअल फण्ड के लिए लोन, डिजिटल गोल्ड आदि सुविधा को इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • हमें यहाँ कैश लोन लेना है तो हम यहाँ Cash Loan वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।Navi Personal Loan App
  • Cash Loan पर क्लिक करने के बाद कुछ ऐसा इंटरफ़ेस दिखेगा आपको यहाँ कुछ नहीं करना है। अपने आप अगला स्क्रीन आपके सामने आ जायेगा।

Navi Personal Loan App

  • यहाँ सबसे नीचे वाले बॉक्स को सेलेक्ट कर Get Started पर क्लिक कर देना है।

Navi Loan App

  • इस पेज पर पहले वाले बॉक्स में आपको अपना पूरा नाम और दूसरे वाले बॉक्स में अपनी जन्म तिथि को डालकर Next पर क्लिक कर देना है। Navi Loan App
  • अब जो स्क्रीन आएगा उसमें सबसे ऊपर वाले बॉक्स में अपना PAN कार्ड का नंबर दर्ज करना है।
  • और अगर आप नौकरीपेशा वाले हैं तो Salaried, अगर खुद का व्यवसाय है तो Self Employed या फिर Others पर क्लिक करना है।
  • और सबसे नीचे अपनी मासिक आय को दर्ज कर Next पर क्लिक कर देना है।

Navi Loan App

  • इसके बाद थोड़ा प्रोसेसिंग के बाद आपको ऐप के द्वारा कुछ ऐसा इंटरफ़ेस दिखेगा
  • यहाँ आपको यह बताया जायेगा की आप कितने रूपए तक का लोन ले सकते हैं।
  • जैसे हमें यहाँ पांच लाख तक का लोन लेने के लिए Eligible बताया जा रहा है.
  • लेकिन हमें सिर्फ पचास हजार का लोन चाहिए
  • हम Change Amount वाले लाइन को आगे पीछे कर अपना लोन अमाउंट सेट कर सकते हैं।

Navi Loan App

  • हमनें यहाँ लोन की राशि पचास हजार सेट कर दी है।
  • Navi Loan Appऔर उसी स्क्रीन को थोड़ा सा नीचे खसकने पर हमें Choose EMI Plan का ऑप्शन दिखेगा।
  • हमनें यहाँ 31 महीने में लोन चुकाने का विकल्प चुना है जिसके लिए हमें प्रत्येक महीने 2300 रूपए EMI के तौर पर देने होंगे।
  • यह सब सेलेक्ट करने के बाद हमें Verify Bank पर क्लिक कर देना है।
  • Navi Loan Appयहाँ आपको पहले वाले बॉक्स में अपने बैंक का नाम दर्ज करना है,
  • दूसरे वाले बॉक्स में अपने बैंक के ब्रांच का IFSC कोड दर्ज करना है
  • और तीसरे वाले बॉक्स में अपने बैंक का खाता नंबर दर्ज कर Verify Bank पर क्लिक कर देना है।
  • बैंक का ये सब विवरण आपके बैंक के पासबुक के पहले पेज या चेक पर उपलध होता है।

Navi Loan App

  • कुछ सेकंड में आपके बैंक का विवरण ऐप के द्वारा वेरीफाई कर दिया जायेगा और कंपनी के द्वारा आपके खाते में एक रुपया भेजकर इसकी पुष्टि कर ली जाएगी।
  • Navi Loan Appइसके बाद आपके सामने कुछ ऐसा स्क्रीन आएगा
  • यहाँ आपसे लोन का EMI चुकाने के लिए मैंडेट प्रोसेस को पूरा करने के लिए कहा जायेगा।
  • जिसके लिए आपके पास दो विकल्प हैं।
  • पहला आपका डेबिट कार्ड और दूसरा आपका इंटरनेट बैंकिंग।
  • हम यहाँ डेबिट कार्ड अर्थात ATM कार्ड वाले विकल्प को चुन कर आगे बढ़ रहे हैं।
  • चुनने के बाद Setup auto-pay वाले बटन पर क्लिक कर देना है।

 

Navi Loan AppNavi Loan App

  • इसके बाद कुछ ऐसा इंटरफ़ेस आपके मोबाइल स्क्रीन पर दिखेगा
  • यहाँ आपको अपने ATM कार्ड का नंबर दर्ज करना है
  • और मांगी गयी सभी डिटेल को डालकर Continue बटन पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद कंपनी के द्वारा KYC का प्रोसेस पूरा किया जायेगा जिसमें आपसे एक सेल्फी अपलोड करने के लिए बोला जायेगा। 
  • सेल्फी अपलोड करने के बाद आपसे आपका आधार कार्ड और पैन कार्ड दर्ज करने के लिए कहा जायेगा। जिसका प्रोसेस Digilocker के माध्यम से पूरा किया जायेगा।
  • आधार अपलोड होने के बाद आधार में दर्ज पता और बाकि डिटेल अपने आप अपलोड हो जायेगा।
  • आधार-पैन अपलोड करने के बाद कंपनी के द्वारा विडियो वेरिफिकेशन किया जायेगा जिसमें कंपनी का एक एजेंट आपसे उसी समय विडियो कॉल पर बात कर आपके KYC प्रोसेस पूरा करेगा।
  • इसके बाद आपसे पता डालने के लिए कहा जायेगा।  आप वही पता डालें जो आपके आधार कार्ड में हैं.
  • अगर कोई दूसरा पता आप दर्ज करते हैं तो आपको उसके लिए प्रमाण देना होगा।
  • इसके बाद आपको अपने EMI चुकाने की तिथि को चुनकर Get Cash पर क्लिक कर देना है।
  • Get Cash पर क्लिक करने के एक से दो मिनट के अंदर आपके लोन की राशि आपके बैंक के खाते में पहुँच जाएगी।

Is Navi Loan App RBI Approved

यदि आप Navi Loan App से लोन लेने की सोंच रहें हैं तो आपको यह जरूर जानना चाहिए की क्या यह लोन ऐप RBI से Approved है या नहीं? तो आपको हम बताना चाहेंगे की Navi Loan App RBI Approved है और साथ हीं NBFC से रजिस्टर भी है।

Navi Customer Care Number | Navi Contact Number

यदि आपके पास Navi Loan App से लोन से सम्बंधित कोई भी प्रश्न है या आप ऐप या लोन से सम्बंधित कोई जानकारी लेना चाहते हैं तो आप Navi Loan Ka customer care number से सीधे संपर्क कर सकते हैं। संपर्क करने का नंबर नीचे दिया गया है।

Navi Personal Loan customer care Number – 80108-33333

Navi Email ID

यदि किसी कारण से आपका संपर्क ऊपर दिए गए नंबर से नहीं हो पा रहा है तो आप चाहें तो Navi लोन ऐप से सम्बंधित कोई भी जानकारी के लिए मेल भी कर सकते हैं। आपको कंपनी के द्वारा एक से दो दिनों में आपके मेल का जबाब दे दिया जायेगा।

Navi Loan Email ID :- help@dhani.in OR grievance.ntl@navi.com

Navi Website

आप चाहें तो Navi Loan App की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। Navi लोन ऐप का वेबसाइट पता है www.navi.com

Navi Loan Office Address

Navi Loan के रजिस्टर्ड ऑफिस का पता नीचे दिया गया है।

9th Floor, Vaishnavi Tech Square, Iballur Village, Begur Hobli, Bengaluru – 560102

आशा करते हैं की आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी से लाभ जरूर मिला होगा। अगर आपके पास कोई प्रश्न है या हमारे वेबसाइट से सम्बंधित कोई सुझाव है तो आप हमें कमेंट कर सकते हैं। आपके शिकायत और सुझाव का हम स्वागत करेंगे। इस आर्टिकल को यहाँ तक पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।

2 thoughts on “Navi Loan App se loan Kaise le | आधार पैन से ऐसे लें मिनटों में लोन”

Leave a Comment