How to Delete Instagram | How to Delete Instagram Account Permanently | इंस्टाग्राम को डिलीट कैसे करे | Instagram Ko Delete Kaise Kare | how to delete instagram account yemporarily |instagram ko deactivate kaise kare | instagram ko delete kaise karte hain | instagram ko delete kaise kare | instagram ko delete karna | instagram ko delete kaise karenge | instagram account delete | instagram account delete permanently kaise kare | Instagram id Delete Kaise Kare
अगर आपने यह सर्च किया है की Instagram Ko Delete Kaise Kare तो आज के इस आर्टिकल में हमने यही बताया है की आप कैसे अपने इंस्टाग्राम को Temporary या Permanently डिलीट कर सकते हैं. नीचे स्टेप बाई स्टेप तरीके से तस्वीर के साथ आपको पूरा प्रोसेस बताने का प्रयास किया गया है।
Delete Instagram Account Permanently
यहाँ नीचे तस्वीर के साथ स्टेप बाई स्टेप तरीका बताया गया है जिसे अपनाकर आप Instagram ID Delete Account Permanently कर सकते हैं।
- सबसे पहले अपने मोबाइल में इंस्टाग्राम ऐप को खोलें और होम स्क्रीन पर सबसे नीचे दाहिनी तरफ दिख रहे प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक कर दें
- इसके बाद जो स्क्रीन आएगा उसमे सबसे ऊपर दाहिनी तरफ दिख रहे तीन लाइन पर क्लिक करना है।
- तीन लाइन पर क्लिक करने के बाद यहाँ आपको Account Center पर क्लिक करना है।
- अगली स्क्रीन में यहाँ Personal Details पर क्लिक करना है।
- इसके बाद जो पेज सामने आएगा इस पेज पर Account ownership and control पर क्लिक कर देना है.
- अगर आपको Personal Details पर क्लिक करने पर Account ownership and control का बॉक्स नहीं दीखता है जैसा की नीचे के स्क्रीन में दिखाई दे रहा है।
- ऐसी स्थिति में आपको Personal Details वाले विकल्प पर ना क्लिक कर सबसे नीचे Accounts वाले बॉक्स पर क्लिक करना है। l
- Accounts वाले बॉक्स पर क्लिक करते हीं Account ownership and control का बॉक्स आपको दिख जायेगा। यहाँ आपको Deactivation or deletion वाले बॉक्स पर क्लिक कर देना है।
- अब आपको इस स्क्रीन पर आपके यूजर आईडी का बॉक्स दिखने लगेगा आपको इसी बॉक्स पर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने ऐसा इंटरफेस आएगा अगर आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को Deactivate करना चाहते हैं तो Deactivate Account के सामने वाले बॉक्स पर क्लिक कर दें अगर आप इस विकल्प को चुनते हैं तो आप जब चाहे इसे Login कर फिर से एक्टिवेट कर सकते हैं।
- लेकिन अगर आप इंस्टाग्राम अकाउंट को हमेशा के लिए डिलीट करना चाहते हैं तो डिलीट अकाउंट के सामने वाले बॉक्स को चुनें। इस विकल्प को चुनने पर आपको 30 दिन का समय मिलता है अगर आप चाहे तो अगले 30 दिनों के अंदर इस अकाउंट को लॉगिन कर फिर से एक्टिवेट कर सकते हैं लेकिन 30 दिनों के बाद आपका यह अकाउंट परमानेंटली डिलीट हो जाएगा।
- हमें यहां Instagram Account Delete Permanently करना है तो हम नीचे वाले बॉक्स को चुनकर Continue पर क्लिक करेंगे
- इसके बाद सामने आए स्क्रीन में से अकाउंट डिलीट करने का कोई एक Reason चुन लेंगे . हम यहां Created a second account को चुनकर आगे बढ़ रहे हैं तो इसे चुनने के बाद continue पर क्लिक कर दें
- अब जो पेज आपके सामने आएगा यहाँ आपको Continue पर क्लिक कर आगे बढ़ना है।
- जैसे हीं आप Continue पर क्लिक करेंगे कुछ ऐसा इंटरफ़ेस आपके सामने आएगा।
- इसके बाद सामने आये अगली स्क्रीन में हमें अपने इंस्टाग्राम का पासवर्ड दर्ज करना है और पासवर्ड दर्ज करने के बाद continue पर क्लिक कर देना है।
- सबसे अंत में यहाँ Delete Account बटन को दबाते हीं हमारा इंस्टाग्राम अकाउंट परमानेंटली डिलीट हो जायेगा।
हम उम्मीद करते हैं की आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी से लाभ जरूर मिला होगा। अगर आपको इस आर्टिकल से सम्बंधित कोई प्रश्न, सुझाव या शिकायत हो तो आप हमे मैसेज कर बता सकते हैं। इस आर्टिकल को यहाँ तक पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद ।
FAQ
इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट कैसे करें?
1. इंस्टाग्राम ऐप खोले और प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करें
2. इसके बाद सबसे ऊपर में तीन लाइन पर क्लिक करे
3. Account Center >Personal details >account ownership and control
4. Deactivate or Deletion पर क्लिक करें
5. इंस्टाग्राम यूजर आईडी पर क्लिक करें और उसके बाद….
इंस्टाग्राम अकाउंट कितने दिन में डिलीट होता है?
इंस्टाग्राम अकाउंट महज एक मिनट में डिलीट हो जाता है। लेकिन इंस्टाग्राम को परमानेंटली डिलीट करने के लिए आपको डिलीट करने के 30 दिनों तक लॉगिन नहीं करना होता है।
क्या मैं इंस्टाग्राम को अनइंस्टॉल कर सकता हूं?
बिलकुल कर सकते हैं लेकिन अनइंस्टाल करना अकाउंट डिलीट करने का तरीका नहीं है।