अगर आप इंडसइंड बैंक में अपना Zero Balance Account खोलना चाहते हैं तो इस आर्टिकल में यही बताया गया है की आप घर बैठे अपने मोबाइल से कैसे मात्र 10 मिनट में अपना Indusind Bank Zero Balance Account खोल सकते हैं।
इसके साथ हीं इस जीरो बैलेंस खाता को खोलने के लिए आपको किन किन दस्तावेजों की जरुरत होगी, उम्र सीमा, पात्रता और खाता खोलने का स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस तस्वीर के साथ नीचे में आसान और सरल भाषा में समझाया गया है।
Indusind Zero Balance Account क्या है ?
इंडसइंड बैंक जीरो बैलेंस बचत खाता एक ऐसा खाता है जिसमें आपको मिनिमम बैलेंस के तहत एक रूपए भी जमा करके नहीं रखने होते हैं। अगर आप Indusind Bank Zero Balance Account खोलते हैं तो आपको बैंक की तरफ से फ्री चेक बुक और एटीएम कार्ड जारी करके दिया जाता है। वर्चुअल एटीएम कार्ड मुफ्त में तो फिजिकल ATM कार्ड के लिए आपको 500+GST देना होता है।
Indusind Bank Account Opening Zero Balance का संक्षिप्त परिचय
आर्टिकल का नाम | Indusind Bank Zero Balance Account – 2024 में मोबाइल से ओपेन करें |
बैंक का नाम | Indusind Bank |
जीरो बैलेंस खाता खोलने का लिंक | |
खाते का प्रकार | जीरो बैलेंस खाता |
खाता खोलने का मोड | ऑनलाइन माध्यम से |
खाता कौन खोल सकता है | भारत के नागरिक |
उम्र सीमा | कम से कम 18 वर्ष |
Zero Balance Account Opening Online के लिए आवश्यक दस्तावेज
इंडसइंड बैंक में Zero Balance Saving Account खोलने के लिए आपको जिन दस्तावेजों की जरुरत होगी उनकी सूची नीचे दी गई है।
- ओरिजिनल पैन कार्ड
- ओरिजिनल आधार कार्ड
- आधार से लिंक मोबाइल नंबर
- एक ईमेल आईडी
- सादा कागज और कलम
HDFC क्रेडिट कार्ड – 2024 में घर बैठे ऐसे बनवाएं
इंडसइंड जीरो बैलेंस खाता खोलने के पहले ये जरूर करें
- इंडसइंड बैंक में अपना Zero Balance Saving Account खोलने के पहले आप अपना ओरिजिनल आधार कार्ड, पैन कार्ड अपने सामने रख लें।
- साथ हीं आपको खाता खोलते वक़्त उसी मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करना है जो आपके आधार से लिंक है।
- आप कोशिश करें की इस आर्टिकल को किसी अन्य मोबाइल में खोलकर फिर अपने मोबाइल से खाता खोलने का प्रोसेस शुरू करें जिससे आपको खाता खोलते वक़्त कोई परेशानी ना हो।
- सादा कागज और Black व Blue पेन में से कोई एक अपने सामने रखें।
इंडसइंड बैंक में Zero Balance Account खोलने का प्रोसेस
यहाँ नीचे आपको Indusind Bank Online Account Opening Zero Balance खोलने का पूरा प्रोसेस तस्वीर के साथ बताया गया है। आप इस प्रोसेस को स्टेप बाई स्टेप अपनाकर आसानी से मात्र दस मिनट में Indusind Bank Zero Balance Account खोल सकते हैं।
- Indusind Bank Zero Balance Saving Account खोलने के लिए सबसे पहले नीचे दिए गए Indusind Zero Balance Account Open Link वाले बॉक्स पर क्लिक करें।
- जैसे हीं आप ऊपर वाले बॉक्स पर क्लिक करेंगे पहला पेज आपको ऐसा दिखेगा
- इस पेज पर आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और अपने शहर का पिनकोड डालकर Start बटन पर क्लिक कर देना है।
- इसके बाद ऐसा पेज खुलेगा यहाँ आपको Open Your Account Now पर क्लिक करना है।
- अब जो पेज आपके सामने आएगा यहाँ आपको पहले वाले बॉक्स में अपना वो मोबाइल नंबर दर्ज करना है जो आधार से लिंक है।
- और नीचे वाले बॉक्स में आपको अपना पसंदीदा दस अंकों का खाता नंबर डालना है। अपना खाता नंबर आप अपने पसंद का कोई भी दस अंक डाल सकते हैं।
- यदि आप अपने पसंद का खाता नंबर नहीं डालते हैं तो जो आपने मोबाइल नंबर डाला है वही आपका खाता नंबर हो जायेगा।
- खाता नंबर डालने के बाद I here read वाले बॉक्स को Tick करना है और Continue पर क्लिक कर देना है।
- इसके बाद आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा उसे यहाँ दर्ज कर Verify बटन पर क्लिक कर देना है।
- अब यहाँ आपको अपना आधार नंबर और पैन नंबर दर्ज कर I hereby authorize वाले बॉक्स को Tick कर स्क्रीन को नीचे खसकाना है और Send Verification OTP पर क्लिक कर देना है।
- इसके बाद आपके आधार से लिंक मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा उसे यहाँ दर्ज कर स्क्रीन को नीचे खसकाना है और Continue पर क्लिक कर देना है।
- अगला पेज कुछ इस तरह से खुल कर आपके सामने आएगा यहाँ आपको अपना ईमेल आईडी, वैवाहिक स्थिति, माता का नाम, पिता का नाम, पेशा चुनकर स्क्रीन को नीचे खसकाना है।
- स्क्रीन को नीचे खसकाने के बाद यहाँ आपको अपना मासिक वेतन भरना है।
- उसके नीचे आपको वह पता दिखेगा जो आपके आधार पर दर्ज है।
- अगर आपका वर्तमान पता यह नहीं है तो आप पहले वाले बॉक्स को Tick कर अपना वर्तमान पता डाल सकते हैं नहीं तो इसे Tick ना करें
- और दूसरे वाले बॉक्स को Tick कर नॉमिनी का नाम जो आप अपने खाता में देना चाहते हैं उसे दर्ज कर स्क्रीन को थोड़ा नीचे खसकायें
- इसके बाद यहाँ जैसे Tick किया हुआ है ऐसे हीं Tick कर दें और Select Branch पर क्लिक कर अपने शहर में मौजूद इंडसइंड बैंक की नजदीकी शाखा को चुन लें जो आपके घर से नजदीक हो। और स्क्रीन को नीचे खसकायें
- इसके बाद यहाँ आपको Save and Continue पर क्लिक कर देना है।
- यहाँ आपको Indus Delite AMF वाले बॉक्स को देखना है।
- यहाँ स्पष्ट लिखा हुआ है की आपके खाते के लिए Average Monthly Balance के लिए एक भी रूपये की जरुरत नहीं है। अर्थात आपका यह खाता जीरो बैलेंस पर खुल रहा है।
- लेकिन इस खाते को खोलने का एक हीं शर्त है की आपको शुरुआत में 2000 रुपये जमा करने होंगें।
- जिसमें से अगर आप नीचे Delights Mastercard वाले विकल्प को चुनते हैं तो आपके पास यह कार्ड घर पर पहुंचेगा जिसे आप अपने पर्स में रख सकते हैं और इस कार्ड के लिए आपके 590 रुपये काट लिए जायेंगे। और बाकि के पैसों को आप खाता खुलने के बाद जब चाहे निकाल सकते हैं।
- वहीं दूसरे विकल्प को अगर आप चुनते हैं जो Visa Gold Virtual Card है तो इसमें आपको एटीएम कार्ड का सभी डिटेल मिल जायेगा जिसे आप ऑनलाइन माध्यम से इस्तेमाल कर सकते हैं और इसके लिए आपको एक भी रुपये नहीं देने होंगे।
- उसके बाद आपको यहाँ स्क्रीन को नीचे खसकाना है।
- जैसे हीं आप स्क्रीन को नीचे खसकायेंगे आपको Indus Delite AMF खाते पर उपलब्ध सारे Benefits दिखने लगेंगे। यहाँ आप सभी Benefits को अच्छे से देख लें और Save and Continue पर क्लिक कर दें।
- इसके बाद यह स्क्रीन आपके सामने आएगा।
- यहाँ पहले बॉक्स में आप अपना पसंदीदा यूजर आईडी चुन लें। यह कोई भी नाम हो सकता है।
- और उसके नीचे 6 अंकों का MPIN बना लें और उस MPIN को तीसरे वाले बॉक्स में भी डाल कर नीचे Continue बटन पर क्लिक कर दें।
- इसके बाद आपका सारा विवरण दिखने लगेगा जो अभी तक आपने भरा है। इसे अच्छे से मिला लें और स्क्रीन को नीचे खसकायें।
- स्क्रीन को नीचे खसकाने के बाद सबसे नीचे I have read वाले बॉक्स को सेलेक्ट करें और Confirm पर क्लिक कर दें।
- जैसे हीं आप Confirm बटन दबाएंगे अगले पेज पर आपको 2000 रूपए जमा करने के लिए बोला जाएगा। जिसे आप इंटरनेट बैंकिंग, एटीएम कार्ड या UPI के माध्यम से जमा कर सकते हैं। और अगर आप चाहे तो यहाँ Skip कर इसे खाता खुलने के बाद भी जमा कर सकते हैं।
- इसके बाद विडियो KYC का विकल्प आएगा
- विडियो KYC वाले विकल्प पर क्लिक करने के पहले आप अपना ओरिजिनल आधार, पैन, कलम और सादा कागज तैयार रखें।
- विडियो KYC के दौरान आपसे हस्ताक्षर के लिए बैंक के एजेंट के द्वारा बोला जायेगा और साथ हीं ओरिजिनल पैन और ादहर कार्ड दिखाने को कहा जायेगा। यह प्रक्रिया बहुत हीं आसान है।
- विडियो KYC करने के बाद आपका खाता खुल जायेगा और आपका खाता आपके स्क्रीन पर दिखने लगेगा।
- खाते का विवरण बैंक के द्वारा आपके मेल और आपके मोबाइल नंबर पर भी भेजा जायेगा।
- इस प्रक्रिया को अपना कर आप Indusind Bank Zero Balance Account को आसानी से घर बैठे अपने मोबाइल से खुलवा सकते हैं।
Indusind Bank Zero Balance Account Customer Care Number
अगर आपको Indusind Bank Zero Balance Account को खोलने में कहीं भी कोई समस्या आती है तो आप तुरंत Indusind Bank Customer Care Number से सीधे संपर्क कर सकते हैं।
Indusind Bank Customer Care Number – 1860-267-7777 OR 022 44066666
Indusind Bank Customer Care Email :- reachus@indusind.com
हम आशा करते हैं की आपको Indusind Bank Zero Balance Account पर आधारित इस लेख से लाभ जरूर मिला होगा। यदि आपके पास कोई प्रश्न है या हमारे वेबसाइट से सम्बंधित कोई सुझाव है तो आप हमें कमेंट कर सकते हैं। आपके शिकायत और सुझाव का हम स्वागत करेंगे। इस आर्टिकल को यहाँ तक पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।
2 thoughts on “Indusind Bank Zero Balance Account – 2024 में मोबाइल से ओपेन करें”