वर्ष 2025 में अगर आपके पास आईसीआईसीआई बैंक का क्रेडिट कार्ड है और आप अपने ICICI Credit Card Temporary Block करना चाहते हैं तो महज एक मिनट के प्रोसेस को अपनाकर आप बड़े हीं आसानी से इसे घर बैठे Temporary Block कर सकते हैं और जब चाहे तब फिर से इसे इस्तेमाल के लिए एक्टिवेट कर सकते हैं।
ICICI Credit Card Block Online का संक्षिप्त परिचय
आर्टिकल का नाम | ICICI Credit Card Temporary Block – 2025 ऐसे करें एक मिनट में |
बैंक का नाम | आईसीआईसीआई बैंक |
Credit Card Block ICICI करने में कितना समय लगता है | एक मिनट के अंदर |
आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड अस्थायी ब्लॉक करने का मोड | ऑनलाइन माध्यम से imobile pay App द्वारा |
ICICI Bank Credit Card Blocked Temporarily
कभी कभी ऐसा होता है की हम अपने क्रेडिट कार्ड को कहीं रख देते हैं और हमें यह डर बना रहता है की कहीं कोई इसका गलत इस्तेमाल कोई ना कर ले।
ऐसी हीं स्थिति के लिए आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड ने यह सुविधा दी है की आप अपने क्रेडिट कार्ड को अस्थायी तौर पर ब्लॉक कर सकते हैं और जब कार्ड आपको मिल जाये तो इसे दुबारा से सक्रीय कर सकते हैं। यह दोनों हीं प्रक्रिया महज एक मिनट के अंदर पूरी हो जाती है।
Axis Lifetime Free Credit Card Online Apply
How To Temporarily Block My ICICI Credit Card स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस
यहाँ नीचे बताया गया है की आप कैसे ICICI Bank Credit Card Temporary Block कर सकते हैं। आप इन स्टेप्स को अपनाकर आसानी से अपने ICICI Bank Credit Card Blocked Temporarily कर सकते हैं।
- सबसे पहले अपने मोबाइल में imobile pay App को ओपन करें
- इसके बाद पासवर्ड या Thumb Impression की मदद से imobile pay ऐप को लॉगिन कर लें
- लॉगिन करने के बाद होम पेज पर सबसे नीचे दाहिनी तरफ Services पर क्लिक कर देना है।
- इसके बाद यहाँ हमें Cards Services पर क्लिक कर देना है।
- जैसे हीं हम Cards Services पर क्लिक करेंगे यहाँ और चार विकल्प दिखने लगेंगे।
- हमें यहाँ Block or Unblock Credit Card पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपके आईसीआईसीआई बैंक के जितने भी क्रेडिट कार्ड होंगे वो यहाँ दिखने लगेंगे।
- हमारे केस में यहाँ हमारे दो क्रेडिट कार्ड्स हैं।
- हमें यहाँ अपने ऊपर वाले कार्ड को Temporary Block करना है तो हम ऊपर वाले कार्ड के ठीक नीचे Temporary Block वाले बॉक्स पर क्लिक करेंगे।
- अगर आप Permanently Block ICICI Credit Card करना चाहते हैं तो Temporary Block के ठीक बगल में बनें Permanent Block पर क्लिक कर अपने कार्ड को स्थायी तौर पर बंद कर सकते हैं।
- जैसे हीं आप Temporary Block वाले बॉक्स पर क्लिक करेंगे ऐसा इंटरफ़ेस आपके सामने आएगा।
- यहाँ Block Card Temporarily पर आपको क्लिक कर देना है।
- Block Card Temporarily पर क्लिक करते हीं आपका ICICI Credit Card Temporary Block हो जायेगा।
- इस आसान तरीके को अपनाकर आप अपने आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड को अस्थायी तौर पर ब्लॉक कर सकते हैं।
हम उम्मीद करते हैं की आपको हमारे द्वारा आज के इस आर्टिकल Temp Block ICICI Credit Card से लाभ जरूर मिला होगा। अगर आपका कोई प्रश्न, सुझाव या शिकायत हो तो आप हमें कमेंट के माध्यम से बता सकते हैं। हम आपके प्रश्न, सुझाव और शिकायत का स्वागत करेंगे। इस आर्टिकल को यहाँ तक पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।
FAQ
आईसीआईसीआई बैंक का क्रेडिट कार्ड कैसे ब्लॉक करें?
क्रेडिट कार्ड को ब्लॉक कैसे करें?
How to temporarily block my ICICI Credit Card?
Step 2. Login
Step 3. Click on Services
Step 4. Click on Cards Services
Step 5. Click Block or Unblock Credit Card
Step 6. Select Card & Click on Temporary Block
Step 7. Block Card Temporarily
Step 8. Successfully Blocked