ICICI Credit Card Limit Increase 2025 में ऐसे करें एक मिनट में

यदि आप आईसीआईसीआई बैंक का क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं और आप चाहते हैं की अपने ICICI Credit Card Limit Increase कैसे किया जाए तो इस आर्टिकल में उसका प्रोसेस तस्वीर के साथ स्टेप बाई स्टेप तरीके से समझाया गया है।

आप बड़े हीं आसानी से 2024 में महज एक मिनट के अंदर अपने मोबाइल से ICICI Credit Card Limit को बढ़ा सकते हैं। यह लिमिट आप कितना बढ़ा सकते हैं यह बैंक के द्वारा निर्धारित किया जाता है। आप उस निर्धारित क्रेडिट लिमिट में हीं अपने क्रेडिट कार्ड पर लिमिट को बढ़ा सकते हैं।

ICICI Bank Credit Card Limit का संक्षिप्त परिचय

आर्टिकल का नाम ICICI Credit Card Limit Increase 2025 में ऐसे करें एक मिनट में
बैंक का नाम  आईसीआईसीआई बैंक 
ICICI क्रेडिट कार्ड लिमिट बढ़ाने में कितना समय लगता है  एक मिनट के अंदर
ICICI क्रेडिट कार्ड लिमिट बढ़ाने का मोड  ऑनलाइन माध्यम से imobile pay App द्वारा

 

Axis LIC Lifetime Free Credit Card ऐसे करें अप्लाई 

How to Increase ICICI Credit Card Limit स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस

अपने मोबाइल से साल 2025 में ICICI Credit Card Limit Increase करने के लिए आपको कुछ स्टेप्स को अपनाना होगा जो नीचे बताये गए हैं

  • सबसे पहले ये सुनिश्चित कर लें की आपके मोबाइल में ICICI Credit Card App इनस्टॉल है या नहीं
  • अगर यह ऐप आपके मोबाइल में इनस्टॉल है तो कुछ ऐसा आइकॉन (नीचे तस्वीर को देखें) आपके मोबाइल पर दिखेगा
  • और अगर यह ऐप इनस्टॉल नहीं है तो सबसे पहले इसे अपने मोबाइल में Play Store से इनस्टॉल कर लें।

ICICI Credit Card Limit Increase

  • यहाँ आपको अपने मोबाइल में दिख रहे imobile pay ऐप को ओपेन करने के बाद लॉगिन कर लेना है।

ICICI Credit Card Limit Increase

  • जैसे हीं आप ICICI Bank Credit Card App को लॉगिन करते हैं तो आपके सामने ऐसा पेज खुलकर आता है।
  • यहाँ आपको My Cards वाले आइकॉन पर क्लिक करना है।

ICICI Credit Card Limit Increase

  • इसके बाद यह पेज आपको दिखेगा। 
  • अगर आपके पास आईसीआईसीआई बैंक के एक से जयादा क्रेडिट कार्ड हैं तो आपको जिस कार्ड पर लिमिट बढ़ानी है उसपर आपको यहाँ क्लिक करना है।
  • अगर आपका एक हीं कार्ड है तो वही कार्ड यहाँ आपको दिखेगा।
  • how to increase credit card limit कार्ड को सेलेक्ट करने के बाद ऐसा इंटरफ़ेस आएगा आपके सामने
  • यहाँ आपको Manage Limit पर क्लिक करना है।

how to increase icici credit card limit

  • अब यहाँ ऊपर में आपको आपकी अभी की लिमिट जो है वो दिख रही है
  • आप अपने अभी के लिमिट में कितना तक और बढ़ सकते हैं वो दिख रहा है। 
  • जैसे उदाहरण के लिए इस तस्वीर में जो अभी की लिमिट है वो है 2,70,000 और हमें आईसीआईसीआई के द्वारा इस लिमिट को 3,70,000 तक बढ़ाने का ऑफर मिल रहा है। मतलब हमारे केस में बैंक द्वारा एक लाख तक की लिमिट को बढ़ाने का ऑफर मिला हुआ है। लेकिन हम इसे सिर्फ समझने के लिए 5000 (पांच हजार) ICICI Credit Card Limit Increase करेंगे।
  • लिमिट बढ़ाने के लिए इसी तस्वीर में बॉक्स में दिख रहे Set New Credit Limit को आगे पीछे खिसकाकर अपनी मनपसंद लिमिट को आप फिक्स कर सकते हैं।
  • जैसे हमारे केस में हमने अपनी अभी की लिमिट 2,70,000 से बढाकर 2,75,000 कर दिया है।
  • और अंत में सबसे नीचे Submit बटन पर क्लिक कर देना है।

icici credit card limit increase

  • अगली स्क्रीन में, आपने जो ऊपर बदलाव किया है उसे कन्फर्म करने के लिए आपसे पूछा जा रहा है।
  • यहाँ आपको Confirm पर क्लिक कर देना है।

icici credit card limit increase

  • जैसे हीं आप कन्फर्म पर क्लिक करेंगे यह मैसेज आपकी स्क्रीन पर दिखने लगेगा की आपका नया लिमिट बढ़कर अब कितना हो गया है।
  • इस आसान प्रक्रिया को अपनाकर आप अपने ICICI Credit Card Limit को बढ़ा सकते हैं।

हम उम्मीद करते हैं की आपको ICICI Credit Card Ki Limit Kaise Badhaye इसकी जानकारी इस आर्टिकल के माध्यम से जरूर मिल गई होगी। अगर आपका कोई प्रश्न, सुझाव या शिकायत है तो आप हमें कमेंट के माध्यम से हम तक पहुंचा सकते हैं। हम आपके प्रश्न, सुझाव और शिकायत का स्वागत करेंगे। इस आर्टिकल को यहाँ तक पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद्।

FAQ

अधिकतम क्रेडिट कार्ड लिमिट कैसे बढ़ाएं आईसीआईसीआई?

Step 1. मोबाइल में imobile pay ऐप खोलें 
Step  2. लॉगिन करें 
Step 3. My Cards पर क्लिक करें 
Step 4. Manage cards पर क्लिक करें 
Step 5.कार्ड की लिमिट को बढाकर सेट करें
Step 6. Confirm और Submit बटन दबा कर प्रक्रिया समाप्त करें। 

Can I increase my icici credit card limit ?

बिलकुल, आप अपने आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड के लिमिट को बढ़ा सकते हैं।

How to increase credit card limit ?

अपने ICICI क्रेडिट कार्ड का लिमिट बढ़ने के लिए imobile pay ऐप को खोलें और My Cards के अंतर्गत Manage Card पर क्लिक कर अपने ICICI Credit Card Limit को बढ़ा सकते हैं।

Leave a Comment