अगर आपके पास आईसीआईसीआई बैंक का क्रेडिट कार्ड है और आप अपने कार्ड से कोई अंतराष्ट्रीय लेन देन करना चाहते हैं लेकिन आप कर नहीं पा रहे हैं तो आपको बता दें की इसके लिए आपको अपने क्रेडिट कार्ड में ICICI Credit Card International Transaction Enable करना होता है।
यहाँ नीचे आपको स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस के साथ बताया गया है की आप कैसे ICICI International Transaction Enable कर सकते हैं। यह प्रक्रिया बहुत हीं आसान है।
How To Activate My ICICI Credit Card For International Transaction का संक्षिप्त परिचय
आर्टिकल का नाम | ICICI Credit Card International Transaction Enable ऐसे करें मिनटों में |
बैंक का नाम | आईसीआईसीआई बैंक |
ICICI Credit Card International Transaction Usage सक्रिय करने में कितना समय लगता है | एक मिनट के अंदर |
आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड अंतराष्ट्रीय ट्रांसक्शन सक्रिय करने का मोड | ऑनलाइन माध्यम से imobile pay App द्वारा |
Axis LIC Lifetime Free Credit Card 2024 में ऐसे करें अप्लाई
How To Enable ICICI Credit Card For International Transaction स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस
यहाँ नीचे बताया गया है की ICICI Credit Card International Transaction Activation के लिए आपको किन स्टेप्स को अपनाना है।
- सबसे पहले यह कन्फर्म कर लें की आपके मोबाइल में imobile pay App इनस्टॉल है या नहीं।
- अगर यह ऐप आपके मोबाइल में इनस्टॉल नहीं है तो पहले इसे Play Store से इनस्टॉल कर रजिस्टर्ड कर लें।
- अपने मोबाइल में imobile pay App को खोलें
- ऐप को खोलने के बाद इसे लॉगिन कर लें
- लॉगिन करने के बाद ऐसा पेज सामने आएगा यहाँ आपको My Cards पर क्लिक कर देना है।
- यहाँ अपने कार्ड को चुनें जिसपर आपको इंटरनेशनल ट्रांसक्शन को सक्रिय करना है।
- अगली स्क्रीन कुछ ऐसी आएगी आपके सामने। यहाँ आपको Manage Card पर क्लिक कर देना है।
- इसके बाद मोबाइल में ऐसा स्क्रीन आपको दिखाई देगा यहाँ Domestic के ठीक बगल में दिख रहे International बटन पर आपको क्लिक कर देना है।
- और जैसे हीं आप International बटन पर क्लिक करेंगे उसके ठीक नीचे आपको चार विकल्प दिखाई देंगे।
- यहाँ आपको Online के सामने वाले बटन को Tap कर इनेबल कर देना है।
- इसके बाद ऐसा मैसेज आपके मोबाइल के स्क्रीन पर दिखने लगेगा की आपका ICICI Credit Card International Transaction Enable को सफलतापूर्वक सक्रिय कर दिया गया है।
- इस आसान प्रक्रिया को अपनाकर आप ICICI International Transaction Enable कर सकते हैं।
हम उम्मीद करते हैं की आपको हमारे आज के इस आर्टिकल Enable International Transaction ICICI Credit Card से लाभ अवश्य मिला होगा। अगर आपके पास हमारे इस आर्टिकल या वेबसाइट से सम्बंधित कोई प्रश्न, सुझाव या शिकायत हो तो आप हमें कमेंट के माध्यम से बता सकते हैं। इस आर्टिकल को यहाँ तक पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।
FAQ
क्या आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस्तेमाल किया जा सकता है?
जी हाँ, बिलकुल किया जा सकता है। इसके लिए अपने क्रेडिट कार्ड पर ICICI Credit Card International Transaction Enable करना होता है।
How do I activate my ICICI credit card for international transactions?
अपने आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड पर International transaction को Activate करने के लिए अपने मोबाइल में imobile pay app को खोलें और My Cards पर क्लिक कर अपने कार्ड को चुनकर Manage cards के अंतर्गत International Transaction को सक्रिय कर दें।
How To Activate My ICICI Credit Card For International Transaction
Step 1. Login imobile pay App
Step 2. Click on My Cards
Step 3. Select Your Card
Step 4. Click on Manage Cards
Step 5. Select International Tab
Step 6. Activate Online Tab