आज के इस आर्टिकल में हमनें बताया है की आप 2025 में घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से अपना एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड कैसे बनवा सकते हैं। हमनें तस्वीरों के माध्यम से स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस के तहत HDFC Credit Card अप्लाई करने का पूरा प्रोसेस समझाया है।
इसके साथ साथ इस आर्टिकल में बताया गया है की एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करने की पात्रता क्या है, कौन कौन से दस्तावेजों की जरुरत हमें पड़ने वाली है और एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर नंबर से कैसे संपर्क किया जा सकता है। तो सम्पूर्ण जानकारी के लिए इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़िए।
क्रेडिट कार्ड क्या है ?
क्रेडिट कार्ड एक तरह का ATM कार्ड की तरह कार्ड होता है जिसका इस्तेमाल उधार पर ऑनलाइन माध्यम या कार्ड स्वैपिंग के द्वारा किया जाता है। एटीएम कार्ड से हम वही पैसे निकाल सकते हैं जो हमारे बैंक के खाते में उपलब्ध होते हैं जबकि एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड या अन्य बैंकों के क्रेडिट कार्ड में आपको एक निश्चित सीमा तक उधार देने का लिमिट तय किया रहता है।
लिए गए उधार को चुकता करने के लिए बैंकों द्वारा प्रत्येक महीने में एक तारीख निश्चित की जाती है उस तारीख तक आपको अपने लिए गए उधार को चुकाना होता है नहीं तो उस उधार की राशि पर बहुत ज्यादा ब्याज बैंकों द्वारा क्लेम किया जाता है। वहीं अगर आप दिए गए समय पर हीं लोन की राशि को जमा कर देते हैं तो आपको उतने दिन का एक रुपए भी ब्याज नहीं लगता है।
Indusind Bank Zero Balance Account – 2025 में मोबाइल से ओपेन करें
HDFC Credit Card का संक्षिप्त परिचय
आर्टिकल का नाम | एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड – 2025 में घर बैठे ऐसे बनवाएं |
बैंक का नाम | HDFC Bank |
एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड अप्लाई लिंक | |
HDFC में पहले से बैंक खाता होना जरूरी है | नहीं |
क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने का मोड | ऑनलाइन माध्यम से |
CIBIL स्कोर कम से कम होना चाहिए | 700 |
क्रेडिट कार्ड कौन ले सकता है | भारत के नागरिक- (पात्रता के लिए नीचे पढ़ें) |
उम्र सीमा | कम से कम 21 वर्ष अधिकतम 65 वर्ष |
Credit Card Apply HDFC के लिए आवश्यक दस्तावेज
यदि आप एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड लेने जा रहे हैं तो आपको यह जरूर जानकारी होनी चाहिए की इसके लिए किन किन दस्तावेजों की जरुरत पड़ेगी। जिन दस्तावेजों की जरुरत आपको होगी उन्हें नीचे बताया गया है:-
- पैन कार्ड (PAN Card)
- आधार कार्ड (Aadhar Card)
- आधार से लिंक मोबाइल नंबर
- एक ईमेल आईडी
- इनकम प्रूफ (Bank Statement – Salary Slip)
- सादा कागज और कलम
AU Bank Zero Balance Account – 2025 में ऐसे खोलें मिनटों में
एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने के लिए पात्रता
- एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए आपको भारत का नागरिक होना अनिवार्य है।
- आपकी उम्र कम से कम 21 वर्ष होनी जरुरी है।
- आपकी उम्र 65 वर्ष या इससे ऊपर नहीं होनी चाहिए
- अगर आप नौकरी में हैं तो आपकी मासिक आय कम से कम 20000 रूपए होनी जरुरी है।
- अगर आपका स्वयं का व्यवसाय है तो आपकी मासिक आय 50000 होनी जरुरी है।
- आपका CIBIL Score कम से कम 700 होना जरुरी है।
- अगर आप Student, Housewife या Retired हैं तो आप भी इस कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
HDFC Credit Card Online Apply करने का प्रोसेस
अगर आपने यह सर्च किया है की Credit Card Kaise Banwaye तो यहाँ आपको स्टेप बाइ स्टेप प्रोसेस के तहत एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड Apply करने का पूरा प्रोसेस बताया गया है।
- सबसे पहले नीचे दिए गए Apply HDFC Credit Card वाले बटन पर क्लिक करें जिससे आप सीधे बैंक के क्रेडिट कार्ड आवेदन करने वाले पेज पर पहुँच जाएंगे
- ऊपर के बॉक्स पर क्लिक करते हीं आपके सामने यह पहला पेज खुलेगा
- यहाँ अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और अपने शहर का पिनकोड डालकर Start बटन पर क्लिक कर देना है।
- इसके बाद कुछ ऐसा पेज आपके सामने आएगा यहाँ आपको ऊपर वाले बॉक्स में अपना मोबाइल नंबर डालना है और नीचे अपनी जन्म तिथि को डालकर Get OTP पर क्लिक कर दें।
- अब आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा उसे यहाँ दर्ज करें और View the Best Card बटन पर क्लिक कर दें
- ओटीपी दर्ज करते हीं कुछ ऐसा पेज आपके सामने आएगा यहाँ आपको अपना नाम, लिंग, दस अंकों का पैन कार्ड नंबर और अपना ईमेल आईडी दर्ज करना है और इस पेज को थोड़ा नीचे खसकना है।
- पेज को नीचे खसकाने पर आपको अपना पेशा चुनना है। हम यहाँ Salaried वाले विकल्प को चुन कर आगे बढ़ रहे हैं। अगर आपका पेशा कुछ और है तो आपको दिख रहे विकल्पों में से एक को चुन लेना है।
- हम यहाँ Salaried वाले विकल्प को चुन कर आगे बढ़ रहे हैं।
- यहाँ आप जहाँ काम करते हैं या आपको जो व्यवसाय है उसका विवरण दर्ज कर अपना पता दर्ज करने के लिए Enter Manually पर क्लिक कर देना है।
- और अपना पूरा पता जो आपके आधार पर है उसे अच्छे से दर्ज करें
- इसके बाद Residence Type में आप कैसे मकान में रहते हैं उसे चुनना है। जैसे मकान आपका है या किराये पर है या फिर आपके पेरेंट्स का है। इसे सेलेक्ट कर Check Best Offers पर क्लिक कर देना है।
- अपनी इतनी जानकारी दर्ज करने के बाद HDFC द्वारा आप जिस कार्ड के लिए Eligible होंगे वो कार्ड यहाँ दिखने लगेंगे।
- हमें HDFC द्वारा तीन तरह के कार्ड दिए जा रहे हैं जिनमें से हमें एक को चुन कर आगे बढ़ना है।
- आप बारी बारी से एक एक कार्ड पर क्लिक कर उसपर उपलब्ध Benefits को पढ़ कर अपनी इच्छा अनुसार कार्ड का चुनाव कर सकते हैं।
- हम यहाँ तीसरे नंबर का कार्ड सेलेक्ट कर रहे हैं।
- सभी कार्डों का आवेदन करने का प्रक्रिया एक हीं हैं.आपको जो पसंद हो उसे यहाँ चुने
- हमनें यहाँ HDFC के द्वारा दी जा रही Tata Neu Plus Rupay कार्ड को सेलेक्ट किया है।
- जैसे हीं आप अपने कार्ड को सेलेक्ट करेंगे नीचे कार्ड पर उपलब्ध सारे Benifits की जानकारी कुछ ऐसे दिखाई देगी। जिसे आप अच्छे से पढ़ लें।
- यहाँ HDFC Tata Neu Plus Rupay क्रेडिट कार्ड के लिए हमें सालाना 499/- रूपए AMC के तौर पर जमा करने होंगें
- वहीं अगर हम पूरे साल में एक लाख से ऊपर का खर्च अपने क्रेडिट कार्ड से कर लेते हैं तो यह 499/- रूपये माफ़ कर दिए जाएंगे।
- और अगर हम कार्ड एक्टिव होने के 14 दिनों के अंदर कम से कम 500 रूपए का क्रेडिट कार्ड से कुछ खरीदारी करते हैं तो 1500 रूपए का गिफ्ट वाउचर HDFC द्वारा दिया जायेगा।
- इसी तरह के अलग अलग बहुत सारे Benifits एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड के द्वारा समय समय पर दिए जाते हैं।
- इन सब के अलावा Rewards Point हर Transaction पर दिए जाते हैं। जिन्हें आप कुछ Rewards Points इकट्ठा हो जाने पर Reedeem कर सकते हैं।
- अब आगे के प्रोसेस के लिए हमें इसी स्क्रीन पर सबसे नीचे दिख रहे I Confirm वाले बॉक्स को Tick कर Get This Card पर क्लिक कर देना है।
- अगली स्क्रीन में आपसे आप जहाँ काम करते हैं उसका पता भरना होगा और आपकी कितनी मासिक आय है उसे दर्ज करना होगा। यहाँ नौकरी वाले केस में आपकी जो Gross Salary है उसे दर्ज करना है और स्क्रीन को थोड़ा नीचे खसकाना है।
- यहाँ आपको अपनी माता का पहला नाम पहले वाले लाइन में और बाकि नाम दूसरे और तीसरे लाइन में लिख कर Continue पर क्लिक कर देना है।
- अब आपको अपना KYC वेरीफाई करना है इसके लिए पहले वाले विकल्प को चुन कर स्क्रीन को नीचे खसकाना है।
- यहाँ आपको I Agree वाले बॉक्स को Tick कर Proceed To EKYC पर क्लिक कर देना है।
- अब आपको अपना आधार कार्ड का नंबर दर्ज करना है और Get OTP पर क्लिक कर देना है।
- अब आपके आधार से लिंक मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा
- उसे आपको यहाँ दर्ज कर Verify e-KYC पर क्लिक कर देना है।
- यहाँ आपको आपका नाम और पता दिखेगा। इस स्क्रीन में Continue बटन पर क्लिक करना है।
- इस स्क्रीन में Terms & Conditions वाले बॉक्स को सेलेक्ट कर Submit बटन पर क्लिक कर दें।
- अब आपको यहाँ ये बताया जायेगा की आपका एप्लीकेशन सफलतापूर्वक दर्ज हो गया है।
- अब आपको विडिओ KYC के जरिए अपना KYC प्रोसेस पूरा करना है।
- इस स्क्रीन को थोड़ा नीचे खसकायें
- आपको अपना Video KYC शुरू करने से पहले सादा कागज, कलम, ओरिजिनल आधार और पैन अपने सामने लेकर Start Video KYC Now पर क्लिक करना है।
- अगले स्क्रीन में आपको अपनी भाषा को चुनकर Start Video KYC पर क्लिक कर देना है।
- विडियो KYC के दौरान आपसे हस्ताक्षर के लिए एजेंट के द्वारा बोला जायेगा। यह प्रक्रिया बहुत हीं आसान है।
- विडियो KYC करने के बाद आपका एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड सफलतापूर्वक अप्लाई हो जायेगा।
- और हफ्ते दिन के अंदर आपके पता पर HDFC द्वारा भेज दिया जायेगा।
- इस प्रक्रिया को अपना कर आप एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड आसानी से ले सकते हैं।
HDFC Credit Card Customer Care
अगर आप HDFC क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर से संपर्क करना चाहते हैं तो इसका नंबर नीचे दिया गया है। आप अपने क्रेडिट कार्ड से जुड़े किसी भी प्रश्न या कोई जानकारी लेने के लिए HDFC Credit Card Customer Care Number से सीधे संपर्क कर सकते हैं।
एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर नंबर –1800-202-6161
आशा करते हैं की आपको एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड पर आधारित इस आर्टिकल से फयदा जरूर मिला होगा। यदि आपके पास कोई प्रश्न है या हमारे वेबसाइट से सम्बंधित कोई सुझाव है तो आप हमें कमेंट कर सकते हैं। आपके शिकायत और सुझाव का हम स्वागत करेंगे। इस आर्टिकल को यहाँ तक पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।
FAQ
एचडीएफसी का क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए क्या करें?
एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए आपके पास आधार और पैन होना चाहिए और इस क्रेडिट कार्ड का पूरा प्रोसेस स्टेप बाई स्टेप तस्वीरों के साथ बताया गया है।
एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड कितने दिन में आता है?
आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर की मदद से महज 10 मिनट के अंदर HDFC Credit Card Online Apply कर सकते हैं। और यह कार्ड आप उसी दिन या अगले दिन से इस्तेमाल भी कर सकते हैं। फिजिकल कार्ड आपके पास 7 दिनों के अंदर बैंक द्वारा भेज दिया जाता है।
एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड के लिए क्या दस्तावेज चाहिए?
HDFC क्रेडिट कार्ड के लिए आपके पास पैन कार्ड,आधार कार्ड,आधार से लिंक मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, इनकम प्रूफ जैसे दस्तावेजों का होना जरुरी है।
क्रेडिट कार्ड के लिए सैलरी कितनी होनी चाहिए?
अगर आप नौकरी में हैं तो आपकी मासिक आय कम से कम 20000 रूपए होनी जरुरी है और वहीं अगर आपका स्वयं का व्यवसाय है तो आपकी मासिक आय 50000 होनी जरुरी है।
क्या हमें बिना बैंक अकाउंट के क्रेडिट कार्ड मिल सकता है?
जी हाँ, अगर आप HDFC बैंक का क्रेडिट कार्ड लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपका बैंक अकाउंट HDFC में होना जरूरी नहीं है।
6 thoughts on “एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड – 2025 में घर बैठे ऐसे बनवाएं”