अगर आप नौकरीपेशा वाले, बिजनेसमैन या छात्र है और अचानक आपको पैसे की जरुरत पड़ गई है तो आज हम आपको ऐसे प्लेटफॉर्म के बारे में बता रहे हैं जिसके माध्यम से आप घर बैठे या कहीं से भी अपने आधार और पैन से लोन ले सकते हैं। यह लोन कंपनी है Buddyloan. यह कंपनी आपको 10 हजार से लेकर 15 लाख तक लोन देने की बात कहती है और वो भी कुछ हीं समय में।
इस आर्टिकल में BuddyLoan के माध्यम से लोन लेने का स्टेप बाई स्टेप क्या प्रोसेस है, Buddy Loan Interest Rate, Buddy Loan Customer Care Number, Buddy Loan Eligibility, Buddy Loan App Download आदि सभी की जानकारी आपको नीचे दी जा रही है।
आप इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़िए और जरुरत के अनुसार लोन के लिए आवेदन किजिए। अगर किसी कारण से आपको यह कंपनी लोन नहीं दिला पाती है और आपको पैसे की सख्त जरुरत है तो उसके लिए भी अंत में आपको उपाय बताया गया है आप उसे अपनाकर आसानी से लोन ले सकते हैं।
Buddy Loan App Kya Hai ?
यदि आपको पैसे की अचानक जरुरत है और आप घर बैठे जल्द से जल्द लोन लेना चाहते हैं तो BuddyLoan ऐप ऐसा हीं प्लेटफॉर्म है जो आपको आसानी से लोन मुहैया कराने का काम करती है। बडी लोन ऐप अलग अलग लोन देने वाली कंपनी के माध्यम से आपको जरुरत के अनुसार लोन दिलाने का काम करती है। एक तरह से कहें तो यह कंपनी मर्चेंट की तरह कार्य करती है।
Buddy Loan Details In Hindi (संक्षिप्त परिचय)
आर्टिकल का नाम | Buddyloan – 2024 में अपने आधार-पैन से ऐसे लें 50 हजार तक का लोन |
ऐप का नाम | Buddy Loan App |
ओरिजिनल ऐप लिंक (Play Store) | |
ऐप रेटिंग | 4.5 |
प्ले स्टोर पर कुल डाउनलोड | 10 Million+ डाउनलोड |
लोन का प्रकार | Instant Personal Loan |
लोन के लिए कौन अप्लाई कर सकता है | भारत के नागरिक – Salaried -Self Employed-Student |
उम्र सीमा | कम से कम 21 वर्ष और अधिकतम 57 वर्ष |
लोन लिमिट | Rs. 10 हजार से Rs. 15 लाख तक |
लोन की अवधि | 6 महीने से लेकर 60 महीनों तक |
ब्याज दर | 11.99% से शुरू |
रजिस्टर्ड ऑफिस का पता | 21st Cross, 7th Sector, HSR Layout, Bangalore – 560 102 |
Buddy Loan के फायदे
- Buddyloan ऐप RBI से Approved है और साथ हीं NBFC से रजिस्टर भी है।
- इस ऐप से लोन लेने का प्रोसेस बिलकुल आसान और सरल है।
- लोन लेने का पूरा प्रोसेस पूरी तरह से डिजिटल है।
- यह लोन आपको बिना किसी गारंटी के मिल जाता है।
- Buddy Loan Interest Rate 11.99% से शुरू होती है।
- आप Buddy Loan से Personal Loan दस हजार रूपए से लेकर 15 लाख रूपए तक ले सकते हैं।
- इस लोन को लेने के लिए आपको ज्यादा दस्तावेजों की जरुरत नहीं पड़ती है।
BuddyLoan App से लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज
- पैन कार्ड (PAN Card)
- आधार कार्ड (Aadhar Card)
- ईमेल आईडी (Email ID)
- सेल्फी (Selfie)
- बैंक का खाता विवरण
- बैंक स्टेटमेंट
Kotak Mahindra Bank में Zero Balance Account – 2024 में घर बैठे ऐसे खोलें
Buddy Loan Eligibility
अगर आप Buddy Loan ऐप से लोन लेने जा रहें है तो आपको नीचे दी गई योग्यताओं को पूरा करना जरुरी है तभी आप इस कंपनी से लोन ले सकते हैं:-
- इस लोन को लेने के लिए आपका भारत का नागरिक होना अनिवार्य है।
- लोन लेने के लिए न्यूनतम उम्र सीमा 21 वर्ष और अधिकतम उम्र सीमा 57 वर्ष रखी गई है।
- नौकरीपेशा, स्वयं का व्यवसाय करने वाले और छात्र इस लोन को आसानी से ले सकते हैं।
- इस लोन को लेने के लिए आपका मोबाइल नंबर आपके आधार से लिंक होना जरूरी है।
- आपका बैंक का खाता भी आपके आधार से लिंक होना जरूरी है।
- नौकरी पेशा वाले केस में आपसे बैंक स्टेटमेंट माँगा जा सकता है।
- आप जहाँ भी काम कर रहे हैं वहां कम से कम एक वर्ष काम करते होना अनिवार्य है।
- आपकी सैलरी कम से कम 18000 होनी जरुरी है तभी आप इस लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
Buddy Loan Kaise Apply Karen – स्टेप बाई स्टेप प्रक्रिया
अगर आप जानना चाहते हैं की Buddy Loan App Se Loan Kaise Le तो इसकी पूरी प्रक्रिया नीचे क्रमवार तरीके से बताई गई है। आप सावधानी पूर्वक इस अच्छे से अपनाकर आसानी से बडी ऐप से लोन ले सकते हैं।
- सबसे पहले नीचे वाले बॉक्स पर क्लिक कर ओरिजिनल Buddy App Download करें
- ऊपर के बॉक्स पर क्लिक करते हीं कुछ ऐसा इंटरफ़ेस आपके स्क्रीन पर दिखेगा
- यहाँ Install बटन पर क्लिक कर Buddy App को इनस्टॉल कर लें
- Buddy Loan App Download होने के बाद आपके सामने ऐसा पेज आएगा यहाँ Open पर क्लिक कर आगे बढ़ें
- यहाँ आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना है और मोबाइल नंबर दर्ज करने पर आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा उसे नीचे वाले बॉक्स में दर्ज कर सबसे नीचे तीर वाले निशान पर क्लिक कर आगे बढ़ना है।
- अगला स्क्रीन कुछ ऐसा आएगा आपके सामने यहाँ आपको जितने लोन की आवश्यकता है उस राशि को दर्ज करें और नीचे वाले बॉक्स में अपना ईमेल आईडी दर्ज कर तीर के निशान पर क्लिक कर दें
- यहाँ आपको कैसा लोन चाहिए उसे सेलेक्ट करना है तो हम यहाँ Personal Loan पर क्लिक कर आगे बढ़ेंगे।
अगली स्क्रीन में आपको यह बताना है की आप नौकरीपेशा वाले हैं, खुद का व्यवसाय है या आप छात्र हैं आपको यहाँ बिलकुल सही जानकारी दर्ज कर आगे बढ़ना है।
- अगर आप ऊपर वाले पेज पर Salaried या Self Employed वाले विकल्प को चुनते हैं तो इस पेज पर आपको अपना प्रोफेशन चुनना होगा और प्रोफेशन चुनकर तीर वाले निशान पर क्लिक कर आगे बढ़ना है।
- यहाँ आपको अपनी जन्म तिथि, लिंग और शैक्षणिक योग्यता को भरकर तीर वाले निशान पर क्लिक कर आगे बढ़ना है।
- अब आपके सामने ऐसा पेज खुलकर आएगा यहाँ आपको अपना दस अंकों का पैन कार्ड नंबर दर्ज कर नीचे वाले बॉक्स में अपने नाम का पहला अक्षर और सबसे नीचे वाले बॉक्स में अपने नाम का अंतिम अक्षर भरकर पुनः तीर के निशान पर क्लिक कर आगे बढ़ना है।
- अब यहाँ आपको सबसे ऊपर वाले बॉक्स में यह चुनना है की आप कैसे मकान में रहते हैं अर्थात किराये के मकान में, अपने पेरेंट्स के साथ या फिर अपने मकान में
- उसके ठीक नीचे वाले बॉक्स में सम्बंधित मकान में आप कितने वर्षों से रह रहे हैं यह चुनना है।
- सबसे अंतिम वाले बॉक्स में अपने शहर का पिन कोड दर्ज कर आगे बढ़ना है।
- अब कुछ ऐसा पेज खुलेगा यहाँ पर आपको अपना मासिक आय दर्ज करना है अपने बैंक को चुनना है जहाँ आपका खाता है और नीचे वाले विकल्प को ऐसे हीं NO रहने देना है। इसके बाद तीर वाले चिन्ह पर क्लिक कर आगे बढ़ें
- अब आपके सामने ऐसा पेज खुल कर आएगा यहाँ आपको Submit बटन पर क्लिक कर आगे बढ़ना है।
- जैसे हीं आप सबमिट बटन पर क्लिक करेंगे कंपनी द्वारा आपके ईमेल और आपके वाट्सएप्प पर एक मैसेज भेजा जायेगा।
- इस मैसेज में आपसे कहाँ जा रहा है की Buddy Loan में आपका आवेदन सफलतापूर्वक दर्ज हो गया है और अब लोन दे रही कंपनी के तरफ से एजेंट द्वारा कॉल करके आगे का प्रोसेस पूरा करना होगा।
- यहाँ दी चीजें हो सकती हैं या तो कंपनी के द्वारा आपको कॉल करके आगे की प्रक्रिया पूरी कराइ जाएगी
- या अगली हीं स्क्रीन पर आपको लोन दे रहे मर्चेंट के द्वारा कुछ जानकारी जैसे आपका बैंक विवरण, आधार कार्ड, बैंक स्टेटमेंट,पैन कार्ड, सेल्फी आदि का डिटेल लेकर लोन की राशि आपको बता दी जाएगी
- आपको जब लोन की राशि कंपनी द्वारा बताई जाएगी तो वह अधिकतम राशि होगी आप चाहें तो उस राशि को कम भी कर सकते हैं जिससे की आपका EMI आदि भी कम हो जायेगा।
- सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद महज कुछ हीं मिनटों में आपका लोन आपके बैंक के खाते में ट्रांसफर कर दिया जायेगा।
- इस आसान प्रक्रिया को अपनाकर आप आसानी से Buddyloan ऐप से घर बैठे लोन ले सकते हैं।
इन सब प्रक्रिया को अपनाने के बाद भी अगर आपको लोन नहीं मिल पाता है या किसी भी वजह से बीच में हीं प्रोसेस रुक जाता है तो आप यहाँ क्लिक कर quickloanapp के वेबसाइट पर पहुँच जायेंगे जहाँ आपको अन्य अलग अलग लोन ऐप कंपनी और उसके द्वारा दिए जा रहे लोन के बारे में बहुत सारे विकल्प दिख जायेंगे। आप सुविधानुसार उसपर क्लिक कर प्रोसेस को अपनाकर लोन ले सकते हैं।
Is Buddy Loan RBI Approved
अगर आप Buddy Loan App से लोन ले रहें हैं और यह जानना चाहते हैं की क्या Buddy Loan RBI से एप्रूव्ड है तो हम आपको बता दें की Body Loan ऐप आरबीआई से Approved है और साथ हीं NBFC से रजिस्टर भी है।
Buddy Loan Customer Care Number
अगर आप अपने Buddy Loan Application Status के बारे में जानना चाहते हैं या फिर लोन से सम्बंधित कोई भी प्रश्न पूछना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए ईमेल आईडी पर मेल कर जानकारी ले सकते हैं। बडी लोन हेल्पलाइन नंबर Buddy Loan App पर मौजूद नहीं है कंपनी ने अपना सिर्फ ईमेल आईडी संपर्क के लिए दिया हुआ है।
Buddy Loan Email ID :- info@buddyloan.com
Buddy Loan Grievance Redressal Officer
Sreetama Roy, B Value Services Private Limited, No. 1187, Bhagwati, 5th Main, 21st Cross, HSR Layout, sector -7 Bengaluru – 560102, Email – legal@buddyloan.com
BuddyLoan Website
आप चाहें तो Badi Loan की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। Buddy Loan ऐप का वेबसाइट पता है www.buddyloan.com
Buddy Loan Office Addres
Buddy Loan के रजिस्टर्ड ऑफिस का पता नीचे दिया गया है।
21st Cross, 7th Sector, HSR Layout, Bangalore – 560 102
आशा करते हैं की आपको हमारे द्वारा BuddyLoan ऐप से सम्बंधित दी गई जानकारी से लाभ जरूर मिला होगा। अगर आपके पास कोई प्रश्न है या हमारे वेबसाइट से सम्बंधित कोई सुझाव है तो आप हमें कमेंट कर सकते हैं। आपके शिकायत और सुझाव का हम स्वागत करेंगे। इस आर्टिकल को यहाँ तक पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।
1 thought on “Buddyloan – 2024 में अपने आधार-पैन से ऐसे लें 50 हजार तक का लोन”