Skip to content

Quick Loan App

  • Home
  • App Loan
  • Credit Card
  • Gold Loan
  • Bank Account

AU Bank Zero Balance Account – 2024 में ऐसे खोलें मिनटों में

04/04/202410/02/2024 by quickloanapp.in

अगर आप बैंक में Zero Balance Account खोलना चाहते हैं तो आज के इस लेख में यही बताया गया है। हम आज आपको AU Finance Bank में AU Bank Zero Balance Account को खोलने का स्टेप बाइ स्टेप प्रोसेस बताएंगे।

आपको Zero balance account open करने के लिए किन किन दस्तावेजों की जरुरत होगी, au finance bank interest rate कितना है और AU Finance bank customer care number से कैसे संपर्क किया जा सकता है इन सब की जानकारी इस लेख में दी गई है। तो आप सम्पूर्ण जानकारी के लिए इस लेख को ध्यान से पढ़ें।

AU Finance बैंक क्या है ?

AU Small Finance Bank एक प्राइवेट सेक्टर बैंक है जो आरबीआई के अंतर्गत काम करती है। यहाँ पैसा जमा करना, खाता खोलना और लोन लेने जैसी सुविधा अन्य बैंकों की तरह हीं है।

यह बैंक ATM कार्ड और क्रेडिट कार्ड की सुविधा भी प्रदान करता है। यह बैंक पिछले पांच वर्षों से कार्य कर रहा है और इसकी भारत में कुल शाखाएं 943 है। आप इस बैंक में AU Bank Zero Balance Account आसानी से खोल सकते हैं। इसका प्रोसेस नीचे दिया गया है।

AU Bank Zero Balance Account का संक्षिप्त परिचय

आर्टिकल का नाम AU Bank Zero Balance Account खोलने का स्टेप बाइ स्टेप प्रोसेस
बैंक का नाम  AU Small Finance Bank 
जीरो बैलेंस खाता खोलने का लिंक
AU Zero Balance Saving Account Open Link
खाते का प्रकार जीरो बैलेंस खाता
खाता खोलने का मोड  ऑनलाइन माध्यम से
खाता कौन खोल सकता है भारत के नागरिक
उम्र सीमा कम से कम 18 वर्ष अधिकतम 65 वर्ष 

Zero Balance Account Opening Online के लिए आवश्यक दस्तावेज

अगर बात करें Zero Balance  Saving Account खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेजों की तो आपको इसके लिए नीचे दी गई दस्तावेजों की जरुरत होगी।

  • पैन कार्ड (PAN Card)
  • आधार कार्ड (Aadhar Card)
  • आधार से लिंक मोबाइल नंबर 
  • एक ईमेल आईडी 

एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड – 2024 में घर बैठे ऐसे बनवाएं

Zero Balance Saving Account खोलने का प्रोसेस

यहाँ आपको स्टेप बाइ स्टेप प्रोसेस के तहत Zero Balance Saving Account खोलने का पूरा प्रोसेस बताया गया है।

  • सबसे पहले आप नीचे दिए गए AU Bank Zero Balance Account बटन पर क्लिक करें जिससे आप सीधे बैंक के खाता खोलने वाले पेज पर पहुँच जाएंगे
AU Zero Balance Saving Account Open Link

 

AU Bank Zero Balance Account

  • ऊपर के बटन पर क्लिक करते हीं कुछ ऐसा पेज आपके सामने आएगा

AU Bank Zero Balance Account

  • यहाँ आपको अपना आधार से लिंक मोबाइल नंबर दर्ज करना है और उसके आगे बने तीर के निशान पर क्लिक कर देना है।

AU Bank Zero Balance Account

  • अब आपको यहाँ अपना 10 अंकों का पैन कार्ड नंबर दर्ज करना है और Confirm वाले बटन पर क्लिक कर देना है।

AU Bank Zero Balance Account

  • इसके बाद आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा उसे यहाँ दर्ज करना है। जैसे हीं आप ओटीपी दर्ज करेंगे अगली स्क्रीन आपके सामने आ जाएगी।

AU Bank Zero Balance Account

  •  इस स्क्रीन में आपको अपना आधार नंबर दर्ज कर नीचे वाले बॉक्स को सेलेक्ट करना है और Get Aadhar OTP पर क्लिक कर देना है।

AU Bank Zero Balance Account

  • अब आपके आधार से लिंक मोबाइल पर जो ओटीपी आएगा उसे यहाँ दर्ज कर दें।

AU Bank Zero Balance Account

  • अगली स्क्रीन में आपको आधार से प्राप्त डाटा के अनुसार आपका नाम और पता यहाँ दिखने लगेगा।
  • आपको इस स्क्रीन पर Add Details पर क्लिक करना है।

AU Bank Zero Balance Account

  • Add Details पर क्लिक करने के बाद इस पेज पर आपको अपनी वैवाहिक स्थिति के बारे में जानकारी दर्ज करनी है और नीचे अपना ईमेल आईडी दर्ज कर Submit Details पर क्लिक कर देना है।

AU Bank Zero Balance Account

  • इसके बाद वाली जो स्क्रीन आएगी वहां आपको अपने पिता, माता और अगर आप शादीशुदा हैं तो अपनी पत्नी का नाम दर्ज कर Yes I want to वाले विकल्प को चुन कर सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है।

AU Bank Zero Balance Account

  • यहाँ आप जिसको भी नॉमिनी में रखना चाहते हैं उसे चुन कर आगे बढ़ना है।

AU Bank Zero Balance Account

  • यहाँ आपको नॉमिनी का जन्म तिथि डालकर Submit Details पर क्लिक कर देना है।

AU Bank Zero Balance Account

  • इसके बाद अगर नॉमिनी का भी पता वही है जो आपका पता है तो Yes keep same वाले विकल्प को चुने
  • और अगर नॉमिनी का पता आपके पता से अलग है तो No, It’s different वाले विकल्प को चुनकर आगे बढ़ें।
  • हम यहाँ Yes keep same वाले विकल्प को चुन कर आगे बढ़ रहे हैं।

AU Bank Zero Balance Account

  • ठीक वैसे हीं अगर आपका पत्राचार का पता भी वही है तो आप Yes keep same वाले विकल्प को चुन कर Update address पर क्लिक कर दें।

AU Bank Zero Balance Account

  • उसके बाद आप अपने पेशा को चुनें और उसके ठीक नीचे अपनी सालाना इनकम को चुनकर Submit Dateails पर क्लिक कर दें।

AU Bank Zero Balance Account

  • इसके बाद आपके सामने कुछ ऐसा इंटरफ़ेस आएगा यहाँ आप सबसे नीचे Continue बटन पर क्लिक कर दें।

AU Bank Zero Balance Account

  • इसके बाद आपको कुछ ऐसा स्क्रीन दिखेगा
  • यहाँ सबसे नीचे आपके शहर में मौजूद नजदीक के बैंक के ब्रांच का पता दिखने लगेगा।
  • आप चाहे तो Change वाले विकल्प पर क्लिक कर आपके शहर में मौजूद अपनी पसंद के शाखा में अपना खाता खुलवा सकते हैं।
  • अपने पसंद के शाखा को चुनने के बाद Confirm पर क्लिक कर दें।

AU Bank Zero Balance Account

  • यहाँ आप Choose the account पर क्लिक कर जीरो बैलेंस के खाता को खोलने के लिए आगे बढ़ सकते हैं और यदि आप और भी खाता के प्रकार के बारे जानना चाहते हैं तो Explore other account types पर क्लिक कर सकते हैं।

AU Bank Zero Balance Account

  • Explore other account types पर क्लिक करने के बाद आपको 5000 और उससे ज्यादा के मिनिमम बैलेंस वाले खाते के बारे में विकल्प मिलेंगे आप अगर चाहें तो उसको चुनकर भी आगे बढ़ सकते हैं।

AU Bank Zero Balance Account

  • हम यहाँ जीरो बैलेंस वाले खाते के लिए आगे बढ़ रहे हैं तो हमें यहाँ Choose the account बटन पर क्लिक करना है।

AU Bank Zero Balance Account

  • इसके बाद आपसे बैंक के KYC को और पुख्ता करने के लिए कम से कम 100 रुपये डालने को कहा जायेगा
  • जिसको आपको अपने किसी अन्य खाते से (जो की आपके नाम से हीं हो) डालना होगा।
  • यह राशि कम से कम 100 रूपए और अधिकतम आप 5000, 10000 या उससे ज्यादा भी हो सकती है।
  • पैसे को डालने के बाद Proceed बटन पर क्लिक करना है।
  • AU Bank Zero Balance Account यहाँ आपको तीन विकल्प दिए जायेगे UPI, ATM कार्ड या नेट बैंकिंग।
  • हम यहाँ  UPI को चुन कर आगे बढ़ रहे हैं।

AU Bank Zero Balance Account

  • यहाँ अपने अन्य बैंक के खाता का जो की आपके नाम से है उसका UPI एड्रेस डालेंगे और Proceed to Pay वाले बटन पर क्लिक कर देंगे।
  • पेमेंट करने के बाद बैंक के द्वारा विडियो KYC का विकल्प आएगा 
  • विडियो KYC वाले विकल्प पर क्लिक करने के पहले आप अपना आधार, पैन, कलम और सादा कागज तैयार रखें। 
  • विडियो KYC के दौरान आपसे हस्ताक्षर के लिए एजेंट के द्वारा बोला जायेगा। यह प्रक्रिया बहुत हीं आसान है। 
  • विडियो KYC करने के बाद आपका खाता खुल जायेगा और आपका खाता आपके स्क्रीन पर दिखने लगेगा।
  • खाते का विवरण बैंक के द्वारा आपके मेल पर भी भेजा जायेगा। 
  • इस प्रक्रिया को अपना कर आप AU Finance Zero Balance Account खुलवा सकते हैं। 

AU Small Finance Bank FD Rates

नीचे आपको AU Bank FD Rates का चार्ट दिया गया है। अगर आप अपना बचत खाता खोलने के बाद पैसों को फिक्स डिपाजिट करना चाहते हैं और आपकी उम्र 60 वर्ष से कम है तो आपको दिए गए इंटरेस्ट रेट पर ब्याज दिया जायेगा।

au finance bank interest rate

 

  • अगर आप Senior Citizen हैं तो आपको Fixed Deposit करने पर नीचे दिया गया ब्याज बैंक के द्वारा दिया जायेगा।

au finance bank interest rate

AU Finance Customer Care Number

अगर आप AU Finance Customer Care से संपर्क करना चाहते हैं तो इसका नंबर नीचे दिया गया है। आप अपने खाता या खाता से जुड़े किसी भी प्रश्न या कोई जानकारी लेने के लिए  AU Finance Bank Customer Care Number से सीधे संपर्क कर सकते हैं।

AU Finance Customer Care Number  –1800-1200-1200

AU Finance Customer Care Email ID

अगर ऊपर दिए गए AU Finance Customer Care Contact Number से किसी भी वजह से बात नहीं हो पा रही है तो आप AU Finance Customer Care email id पर मेल करके संपर्क कर सकते हैं। बैंक के द्वारा आपके मेल का जबाब एक से दो दिनों के अंदर दे दिया जाता है।

AU Finance Customer Care Email :- customer.care@aubank.in

AU Small Finance Bank Website

अगर आप AU Small Finance Bank के वेबसाइट का एड्रेस जानना चाहते हैं तो इस बैंक का वेबसाइट पता है www.aubank.in आप इस वेबसाइट को लॉगिन कर बैंक और इसके स्कीम के बारे में ज्यादा जानकारी ले सकते हैं।

आशा करते हैं की आपको AU Bank Zero Balance Account पर आधारित इस आर्टिकल से फयदा जरूर मिला होगा। यदि आपके पास कोई प्रश्न है या हमारे वेबसाइट से सम्बंधित कोई सुझाव है तो आप हमें कमेंट कर सकते हैं। आपके शिकायत और सुझाव का हम स्वागत करेंगे। इस आर्टिकल को यहाँ तक पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।

FAQ

Does AU Bank have zero balance account?

जी हाँ AU Small Finance Bank अन्य बैंकों की तरह Zero Balance Account खोलने की सुविधा देता है।

How to open a zero balance account?

यदि आप किसी बैंक में zero balance account खोलना चाहते हैं तो आपके पास आधार, पैन होना चाहिए। आप आसानी से महज कुछ हीं मिनटों में अपना जीरो बैलेंस वाला खाता घर बैठे खोल सकते हैं।

मैं एयू बैंक में जीरो बैलेंस खाता कैसे खोल सकता हूं?

एयू बैंक में जीरो बैलेंस खाता खोलने का पूरा प्रोसेस तस्वीर के साथ यहाँ बताया गया है। 2024 में आप महज पांच मिनट में घर बैठे अपना खाता खोल सकते हैं।

जीरो बैलेंस के साथ कौन सा बैंक खाता ऑनलाइन खोला जा सकता है?

2024 में जीरो बैलेंस खाता आप महज पांच मिनट में कोटक महिंद्रा बैंक या AU Small Bank में खोल सकते हैं।

एयू बैंक में मिनिमम बैलेंस कितना है?

एयू बैंक में मिनिमम बैलेंस अलग अलग खातों के लिए अलग अलग है. कुछ खाता जीरो बैलेंस पर खुलता है तो कुछ पांच हजार, दस हजार आदि पर।

Post Views: 1,098
Categories Bank Account
Navi Loan Customer Care Number ऐसे करें संपर्क
Money View Loan – आधार से मिनटों में ऐसे लें 10 लाख तक का लोन

6 thoughts on “AU Bank Zero Balance Account – 2024 में ऐसे खोलें मिनटों में”

  1. Pingback: Kotak Zero Balance Account - 2024 में घर बैठे ऐसे खोलें
  2. Pingback: Upstox Account Kaise Banaye - 2024 में ऐसे खोलें पूरा प्रोसेस
  3. Pingback: Paysense App Se Loan Kaise Le - मिनटों में पाएं 5 लाख का लोन
  4. Pingback: एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड - 2024 में घर बैठे ऐसे बनवाएं
  5. Pingback: SBI Simply Click Credit Card - 2024 में घर बैठे ऐसे करें अप्लाई
  6. Pingback: Axis Lifetime Free Credit Card | 2024 में LIC Axis Credit Card अप्लाई

Leave a Comment Cancel reply

Recent Posts

  • Aadhar card Download | मिनटों में डाउनलोड करें अपना आधार कार्ड
  • Instagram Ko Delete Kaise Kare | How to Delete Instagram Account Permanently
  • ICICI Credit Card Temporary Block – 2024 ऐसे करें एक मिनट में
  • ICICI Credit Card International Transaction Enable ऐसे करें मिनटों में
  • SBI Credit Card Password Reset ऐसे करें मिनटों में घर बैठे
  • About
  • Contact Us
  • Disclaimer
  • Privacy Policy
  • Terms & Condition
© 2025 Quick Loan App • Built with GeneratePress