Aadhar card Download | मिनटों में डाउनलोड करें अपना आधार कार्ड

Aadhar Card Kaise Download Kare | Aadhar Card Kaise Download Karen | aadhar card kaise nikale number se | aadhar card kaise nikale mobile se | aadhar card kaise banaen | aadhar card download pdf | aadhar card download kaise kare | download aadhar card online | download aadhar card with mobile number

आज के इस आर्टिकल में हमने बताया है की आप कैसे अपने मोबाइल से अपना Aadhar card Download करेंगे।  यह प्रक्रिया बहुत हीं आसान और सरल है। आपको अपना आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपके पास उस मोबाइल नंबर का होना जरुरी है जिस मोबाइल को आपने आधार कार्ड बनवाते समय दर्ज कराया था क्योंकि OTP उसी पर आएगा।

Aadhar Card Kaise Download Kare

अपना Aadhar card Download करने के लिए आपको नीचे बताई गई प्रक्रिया को फॉलो करते जाना है।

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में गूगल क्रोम ब्राउज़र को ओपन करें।  गूगल क्रोम ब्राउज़र का आइकॉन ऐसा दिखता है और यह सभी फ़ोन में मौजूद होता है।

aadhar card kaise banaen

  • गूगल क्रोम ब्राउज़र खोलने के बाद एड्रेस बार में टाइप करें www.uidai.gov.in और एंटर बटन दबा दें।

aadhar card download

  • जैसे हीं आप एंटर बटन दबाएंगे आपके सामने UIDAI का होम पेज खुलकर आपके सामने आ जायेगा। सबसे पहले यहाँ आपको अपनी भाषा को चुनना है। हम यहाँ English को चुनकर आगे बढ़ रहे हैं।aadhar card download
  • भाषा चुनने के बाद जो पेज आपके सामने आएगा उसे आपको स्क्रॉल डाउन (नीचे की ओर खसकाना है) करना है और Get Aadhar वाले बॉक्स में Download Aadhar पर क्लिक कर देना है।

aadhar card kaise download kare

  • जैसे हीं आप Download Aadhar वाले बॉक्स पर क्लिक करेंगे आपके सामने कुछ ऐसा इंटरफ़ेस आएगा।  यहाँ आपको Enter Aadhar Number वाले बॉक्स में अपने 12 अंकों के आधार नंबर को टाइप करना है और Enter Captcha में दिए गए कैप्चा को भरकर send otp पर क्लिक कर देना है।

aadhar card kaise download kare

  • अब आपके आधार से रजिस्टर्ड मोबाइल पर एक OTP आएगा उसे Enter OTP वाले तब में एंटर करना है और OTP दर्ज करने के बाद Verify & Download बटन पर क्लिक कर देना है।

aadhar card kaise download kare

  • जैसे हीं आप OTP को दर्ज कर Verify & Download पर क्लिक करेंगे आपका आधार कार्ड आपके मोबाइल में सफलता पूर्वक डाउनलोड हो जायेगा। और ऐसा इंटरफ़ेस आपके सामने आएगा । यहाँ आपको Open with में PDF पर क्लिक कर देना है।

aadhar card download

  • अगर आपको डाउनलोड किया हुआ आधार कार्ड मोबाइल में ना दिखे तो इसके लिए आप मोबाइल में मौजूद My Files  को खोलें और Documents के अंदर Eaadhar करके जो फाइल मिलेगा उसपर क्लिक कर दें। फाइल पर क्लिक करते हीं ऐसा बॉक्स आपके सामने खुलकर आएगा।

online aadhar card download

  • यहाँ पासवर्ड में आपको अपने नाम के पहले चार अक्षरों को बड़े अक्षरों में और जन्म वर्ष को एंटर करना है. जैसे अगर आपका नाम SANDEEP KUMAR है और आपका जन्म वर्ष 1991 है तो आपके लिए पासवर्ड हो जायेगा SAND1991. पासवर्ड दर्ज कर OK पर क्लिक करते हीं आपका आधार कार्ड खुलकर आपके सामने आ जायेगा।

How to Download Aadhar Card | How to Download Aadhar | How to Download Aadhar Card | aadhar card download | aadhar card download online | online aadhar card download

हम उम्मीद करते हैं की आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी से लाभ जरूर मिला होगा। अगर आपका कोई प्रश्न, सुझाव या शिकायत है तो आप बेझिझक हमें कमेंट करके बता सकते हैं।

FAQ

मोबाइल में आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

Step 1. uidai.gov.in पर जाएँ
Step 2. Get Aadhar वाले बॉक्स में Download Aadhar पर क्लिक करें
Step 3. अपना आधार नंबर और दिए गए कैप्चा को भरें
Step 4. मोबाइल पर आये OTP को दर्ज कर Verify & Download पर क्लिक करें

घर बैठे आधार कार्ड कैसे निकाले जाते हैं?

घर बैठे आधार कार्ड निकालने के लिए UIDAI के साइट पर जाएँ और अपनी भाषा को चुनकर Get Aadhar वाले बॉक्स में Download Aadhar पर क्लिक करें

आधार कार्ड डाउनलोड पासवर्ड क्या है?

आपका नाम SANDEEP KUMAR है और आपका जन्म वर्ष 1991 है तो आपके लिए पासवर्ड हो जायेगा SAND1991.

Leave a Comment