Zerodha me Paise Kaise Add Kare
अगर आप शेयर ट्रेडिंग के लिए जीरोधा के काईट ऐप का इस्तेमाल करते हैं और आप चाहते हैं अपने जीरोधा ट्रेडिंग अकाउंट में पैसा ऐड करना और साथ में ये भी जानना की कौन सा बैंक अकाउंट आपके Zerodha ऐप से लिंक है तो आज के इस पोस्ट में हमने Zerodha App me Paise Kaise Add Kare इसी का प्रोसेस बताया है।
Zerodha से कौन सा बैंक अकाउंट लिंक है – ऐसे पता करें
आपको Zerodha App me Paise Kaise Add Kare ये जानने से पहले ये जानना जरुरी है की Zerodha के Kite ऐप से आपने कौन सा बैंक अकाउंट लिंक कर रखा है।
- इसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में काइट एप्लीकेशन (Kite Application) को ओपन करना है
- जैसे ही आप जीरोधा एप को ओपन करेंगे आपसे ऐप में लॉगिन करने के लिए कहा जायेगा आप ऐप में लॉगिन हो जाएँ
- और सामने आये इस इंटरफेस पर आपको सबसे दाहिनी तरफ नीचे में दिख रहे अपने यूजर आईडी पर क्लिक करना है।
- यूजर आईडी पर क्लिक करते हीं आपके सामने कई विकल्प आ जायेंगे।
- इन विकल्पों में से आपको Profile वाले विकल्प पर क्लिक करना है।
- आप यहां अकाउंट वाले सेक्शन में अपने बैंक अकाउंट को देख सकते हैं कि आपका कौन सा बैंक अकाउंट यहां दिख रहा है और उसका अंतिम चार अंक कौन सा है।
इस आसान और छोटे से प्रोसेस को अपनाकर आप आसानी से जान सकते हैं की आपके Zerodha के Kite App से कौन सा बैंक अकाउंट लिंक है।
Zerodha App Fund Add करने का स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस
अब चलिए जान लेते हैं कि Zerodha App me Paise Kaise Add Kare इसका प्रोसेस क्या है।
- इसके लिए सबसे पहले आपको kite ऐप को लॉगिन करने के बाद सामने आए स्क्रीन पर सबसे दायीं तरफ दिख रहे यूजर आईडी वाले विकल्प पर क्लिक कर देना है।
- इसके बाद कुछ विकल्पों के साथ एक नया पेज आपके सामने आएगा इस पेज पर आपको यहां फंड्स पर क्लिक करना है।
- फंड्स पर क्लिक करते हीं यहां आपको सबसे ऊपर में आपका अभी का जो बैलेंस है वह दिखने लगेगा।
- पैसा ऐड करने के लिए हमें यहां ऐड फंड पर क्लिक करना है
- और जितना अमाउंट हम चाहते हैं जीरोधा एप में ऐड करना उतना अमाउंट दर्ज कर यूपीआई गूगल पे जैसे मर्चेंट ऐप या नेट बैंकिंग के माध्यम से पैसे को ऐड कर लेना है। जैसे हम upi पर क्लिक कर रहे हैं।
- और यहां से बैंक को सेलेक्ट करते हीं ऑटोमेटिक आपसे बैंक का ऐप लॉगिन करने के लिए कहा जाएगा
- आप उस बैंक के ऐप में लॉगिन हो जाए और अपना अकाउंट नंबर सेलेक्ट कर नीचे सही के निशान पर क्लिक कर दें।
- इसके बाद अपना यूपीआई पिन दर्ज करने के बाद जैसे ही आप सही पर क्लिक करेंगे आपके बैंक अकाउंट से पैसा कट जाएगा और जीरोधा एप में आपका पैसा सफलतापूर्वक ट्रांसफर हो जाएगा।
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा आज का या छोटा सा पोस्ट आपके लिए जरूर उपयोगी रहा होगा। अगर आप चाहे तो आप कमेंट के माध्यम से हमें बता सकते हैं कि आपको यह पोस्ट कैसा लगा। धन्यवाद।








